बीवी की शॉपिंग के सताए पतियों के लिए चीन ने निकाला Solution, मॉल में फ़्री मसाज और वीडियो गेमिंग

Pratyush

ज़िन्दगी में बहुत से काम ऐसे होते हैं, जो आपको न चाहते हुए भी करने पड़ते हैं. इनमें से एक है पतियों का पत्नियों के साथ शॉपिंग करना. देखो पति दो चीज़ों से चिढ़ते हैं, पहली घंटों एक ही चीज़ को अलग-अलग स्टोर्स पर देखना और दूसरा बिना सेल वाले स्टोर में घुसना. भारत में तो इस समस्या का समाधान नहीं मिला, लेकिन चीन के एक शॉपिंग मॉल ने इसका रामबाण ​इलाज खोज लिया है.

Thestar

चीन में शंघाई के High-End Mall में ऐसे एंटी शॉपिंग पार्टनर्स के लिए ‘Private Lounge’ या दूसरे शब्दों में ‘Husband Rest Booths’ लगे हैं. इस प्राइवेट लाउंज में एक आराम दायक मसाज चेयर और सामने एक स्क्रीन लगी है, जिस पर लोग वीडियो गेम खेल सकते हैं या टीवी देख सकते हैं.

इस मॉल में ऐसे चार बूथ हैं और एक बूथ की कीमत 40,000 Yuan यानि करीब 386300 रुपये है. सबसे अच्छी बात ये है कि इसे कोई भी मोबाइल App की मदद से बुक कर सकता है और अभी ये बिलकुल फ़्री है!

वैसे सही बात तो ये है कि ये दिखने में फ़्री है, लेकिन अकेली महिलाएं जो शॉपिंग करेंगी, वो पतियों को काफ़ी महंगी पड़ेगी!

Tumblr

Source- TOI

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं