भारत में रहना किसी संघर्ष से कम नहीं! अरे ये हम नहीं कह रहे, बल्कि ये कॉमिक सीरीज़ कह रही हैं. मुम्बई के रहने वाले डिज़ाइन स्टूडेंट, सैलेश गोपालन ने भारतीय समाज़ के दोगले चेहरों को अपनी आॅर्ट से दिखाया है. ‘Brown Paperbag‘ नाम की इस सीरीज़ में सैलेश ने दिखाया है कि इस समाज में लोग कितने दोगलेपन से अपना काम निकालते हैं और दूसरों को गोली टिकाते हैं. सैलेश ने ये सीरीज़ जून 2016 में बनाई थी, तब से अब तक इस काम को 1.5 लाख लोग फॉलो कर चुके हैं. इस सीरीज़ में सैलेश ने भारतीय पारंपरिक रिवाज़ों, कपड़ों, स्वभाव और माता-पिता को दर्शाया है.