हिमेश रेशमिया की फ़िल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का ‘तेरी मेरी कहानी’ सॉन्ग गाकर भले ही रानू मंडल रातों रात स्टार बन चुकी हों. लेकिन इंटरनेट पर उनके इस गाने के मीम्स उनसे कहीं ज़्यादा हिट हो चुके हैं.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके इस गाने का एक और वीडियो जबरदस्त तरीके वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कुत्ता ‘तेरी मेरी कहानी’ सॉन्ग पर रियाज़ करता हुआ नज़र आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख़्स हारमोनियम के साथ रानू मंडल के हिट सॉन्ग ‘तेरी मेरी कहानी’ पर रियाज़ करता दिख रहा है. मालिक को रियाज़ करता देख उसका कुत्ता ‘बाघा’ भी रियाज़ में जुट जाता है. इसके बाद इन दोनों की जुगलबंदी से जो धुन निकलकर सामने आयी उससे सोशल मीडिया की फ़ौज़ मौज़ में आ गयी.
इंसान तो इंसान अब तो जानवर भी रानू मंडल के इस सुपरहिट सॉन्ग के फ़ैन हो चले हैं.
इस वीडियो को पहली बार फ़ेसबुक पर पश्चिम बंगाल के बैरकपुर निवासी सुबिर ख़ान ने शेयर किया था. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है. इस वीडियो को अब तक 59 हज़ार लोग शेयर कर चुके हैं.
सोशल मीडिया पर मालिक से ज़्यादा तारीफ़ कुत्ते की हो रही है-
एक यूज़र ने कहा ‘कुत्ते के साथ मालिक ने ना इंसाफ़ी की है. हारमोनियम का कुछ हिस्सा बजाने के लिए कुत्ते को भी देना चाहिए था’.