गेम खेलते हुए इस लड़के को इतना गुस्सा आया कि इसने अपना सिर स्क्रीन में मार कर उसमें छेद कर दिया!

Pratyush

देखो भाई खेल-खेल में चोट तो लगती ही है, पर क्या हो अगर मैं कहूं कि वीडियो गेम से भी चोट लगती है तो? चौक जाएंगे न आप? चीन की ऐसी ही एक ख़बर इंटरनेट पर बुरी तरह वायरल हो रही है, जिसमें लड़के को वीडियो गेम से ऐसी चोट लगी कि वो खून-खून हो गया.

ये घटना चीन के Lanzhou शहर के एक साइबर कैफ़े की है. इस कैफ़े में एक गेमर ने अपना सिर गुस्से में कम्प्यटर मॉनिटर में ऐसा दे मारा कि स्क्रीन में बड़ा छेद हो गया और लड़के का सिर खून से सन गया. रिपोर्ट के हिसाब से ये लड़का कैफ़े में League of Legends खेल रहा था, इसका आॅनलाइन गेमिंग पार्टनर किसी दूसरे शहर से खेल रहा था. जब इसके पार्टनर ने खराब खेलना शुरु किया और ये गेम हारने लग गए, तो गुस्से में इस लड़के ने अपना सिर स्क्रीन पर मार दिया.

ये घटना 16 मार्च की है, कैफ़े में बाकी लोगों ने जब इसके सिर से स्क्रीन निकाली को उसमें खून ही खून था.

भाई कुछ ज़्यादा ही इमोशनल हो गया!

Article Source- Dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं