सोशल मीडिया पर अपने गरीब Tweets से सबको हंसा रहा है ये Gareeb Aadmi

Akanksha Thapliyal

सोशल मीडिया वो जगह है, जहां हर कोई अपना ओपिनियन रखना चाहता है, वो भी जिसका ख़ुद कोई ओपिनियन नहीं है. भड़ास निकालने वाली इस ओपन जगह में ह्यूमर ढूंढना थोड़ा मुश्किल काम है. फिर भी Twitter पर कुछ लोग हैं जो बड़े प्यार से, बड़े ह्यूमर से अपना काम कर रहे हैं.

Gareeb Aadmi Twitter का वो अकाउंट है, जिसने गरीबी और ह्यूमर एक साथ जोड़ा है. इसका मकसद गरीबी का मज़ाक बनाना नहीं, पर उसमें सम्पूर्ण रूप से ह्यूमर ढूंढना है. 

फिलहाल, ये इन जनाब की कवर फ़ोटो है (थी, जो खो गयी). 

ये Twitter Handle वो कर रहा है, वो ज़्यादातर लोग नहीं कर पाते, हंसाना.इसके Tweet इतने मजेदार, पॉलिटिकल और सटीक हैं कि आपने इन्हें किसी न किसी फॉरवर्ड मेसेज के तौर पर ज़रूर पढ़ा होगा.

वैसे बात-बात पर असहिष्णु हो जाने वाले कई लोगों को इन Tweets से आपत्ति हो सकती है, लेकिन ‘भड़ास मोड़ ऑफ़’ कर के एक बार इन Tweets को पढ़ियेगा, ये सच में फनी हैं. 

Source : Gareeb Guy 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं