सोशल मीडिया वो जगह है, जहां हर कोई अपना ओपिनियन रखना चाहता है, वो भी जिसका ख़ुद कोई ओपिनियन नहीं है. भड़ास निकालने वाली इस ओपन जगह में ह्यूमर ढूंढना थोड़ा मुश्किल काम है. फिर भी Twitter पर कुछ लोग हैं जो बड़े प्यार से, बड़े ह्यूमर से अपना काम कर रहे हैं.
Gareeb Aadmi Twitter का वो अकाउंट है, जिसने गरीबी और ह्यूमर एक साथ जोड़ा है. इसका मकसद गरीबी का मज़ाक बनाना नहीं, पर उसमें सम्पूर्ण रूप से ह्यूमर ढूंढना है.
फिलहाल, ये इन जनाब की कवर फ़ोटो है (थी, जो खो गयी).
ये Twitter Handle वो कर रहा है, वो ज़्यादातर लोग नहीं कर पाते, हंसाना.इसके Tweet इतने मजेदार, पॉलिटिकल और सटीक हैं कि आपने इन्हें किसी न किसी फॉरवर्ड मेसेज के तौर पर ज़रूर पढ़ा होगा.
वैसे बात-बात पर असहिष्णु हो जाने वाले कई लोगों को इन Tweets से आपत्ति हो सकती है, लेकिन ‘भड़ास मोड़ ऑफ़’ कर के एक बार इन Tweets को पढ़ियेगा, ये सच में फनी हैं.