Single रह-रहकर थक चुके बंदे ने बनाया ऐसा डेटिंग ऐप, जहां उसके अलावा दूसरा कोई बंदा अलाउड नहीं!

Sanchita Pathak

Single

काफ़ी Single 
जिस पर आर्टिकल लिखा गया है

Single होना, अकेले रहना, बैचलर ये सब कुछ ऐसे शब्द हैं जिससे लोगों की रूह कांप जाती है. प्यार पाने के लिए आज की दुनिया के लोग कई तरीके आज़माते हैं, डेटिंग ऐप्स उनमें से एक है. 

डेटिंग ऐप पर भी कुछ लोगों को हमेशा रिजेक्शन ही मिलता है. चैट तो कईयों से कर सकते हैं पर प्यार या पार्टनर मिलना सबके क़िस्मत में नहीं. इन ऐप्स पर प्रतियोगिता भी बहुत होती है. आसान नहीं इन पर भी मैच या राइट स्वाइप मिलना.


एक शख़्स ने अपने ऊपर चल रहे Single की साढ़े साती और दूसरों से कंपिटीशन को ख़त्म करने का दृढ़ निश्चय कर लिया. बंदे ने बना डाला ऐप, Singularity.  

ये ऐप दूसरे डेटिंग ऐप्स,Tinger, Bumble, Hinge, Coffee Meets Bagel से काफ़ी अलग है. ये ऐप महिलाओं को तो साइन अप करने का मौका देगी, पुरुषों को नहीं. इस ऐप पर सिर्फ़ एक ही पुरुष होगा, ऐप को बनाने वाला डूड, Aaron Smith.

Aaron का कहना है कि वो महिलाओं के अटेंशन के लिए दूसरे लड़कों से मुक़ाबला करते-करते थक चुका था. बस यही सोचकर उन्होंने कुछ हटकर करने की ठानी और ऐप बना डाला.


हम उम्मीद करते हैं कि Aaron को उनके Singlehood से आज़ादी मिले.  

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं