पूर्वी चीन के शंघाई की सड़कों पर एक नज़ारा आजकल खूब देखने को मिल रहा है. इस बच्ची ने इंटरनेट पर सबको हैरान कर रखा है. लोगों की नज़रें इस पर रुक जाती हैं और अगले ही पल लोग दंग रह जाते हैं.
जब लोग गौर करते हैं, तो पाते हैं कि ये कोई स्कूली बच्चा नहीं, बल्कि कुत्ते का बच्चा है. ये पूडल प्रजाति का डॉगी, जन्म से दो पैर पर कुछ ऐसे चलता है, जैसे बचपन से इसे वही सिखाया गया हो. इसका नाम Dou Dou है और इसके मालिक Wen ने इसकी ये खूबी देख, इसे करीब 100 से अधिक स्कूल ड्रेस और बाकी कपड़े दिलाए हैं. ये जब सड़कों पर घूमता, है तो लोग हैरान रह जाते हैं.