इन जनाब को Ola कैब थोड़ी महंगी पड़ गई, घर तक जाने का बिल 149 करोड़ रुपये का आ गया!

Pratyush

एक Ola Ride की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू, 300 मीटर की यात्रा आपको 149 करोड़ की पड़ सकती है. ये डायलॉग आपको फ़िल्मी लग रहा हो, लेकिन बात ​फ़िल्मी बिल्कुल नहीं है. बीते दिनों मुम्बई के रहने वाले Sushil Narsian ने जब मुलुन्द में अपने घर जाने के लिए Ola बुक करी, तो पहले तो ड्राइवर ने फ़ोन में प्रॉब्लम बता कर लोकेशन पर आने से मना कर दिया, बाद में जब सुशील कैब के पास जाने लगे, तो ड्राइवर ने बुकिंग कैंसल कर दी.

इसके बाद सुशील में जब दोबारा Ola कैब बुक करने की कोशिश की, तो पता चला कि उन्हें Ola को 1,49,10,51,648 रुपये देने हैं. सिर्फ़ इतना ही नहीं इस Ola ने सुशील के Ola Wallet से 127 रुपये भी काट लिए.

सुशील समझ गए कि ये कोई टेक्निकल प्रॉब्लम है. उन्होंने ज़रा भी देरी न करते हुए ये बात Facebook और Twitter पर शेयर कर दी!.

बस फिर था, क्या लोगों ने ट्वीटराना शुरु कर दिया!

कुछ ही देर में Ola का ध्यान इस Tweet पर ​गया, तो तुरंत ही कंपनी ने अपनी गलती मानते हुए सुशील को एक आॅफ़र कूपन दे दिया.

बस और क्या चाहिए ज़िन्दगी में!

Source- NDTV

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं