एक Ola Ride की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू, 300 मीटर की यात्रा आपको 149 करोड़ की पड़ सकती है. ये डायलॉग आपको फ़िल्मी लग रहा हो, लेकिन बात फ़िल्मी बिल्कुल नहीं है. बीते दिनों मुम्बई के रहने वाले Sushil Narsian ने जब मुलुन्द में अपने घर जाने के लिए Ola बुक करी, तो पहले तो ड्राइवर ने फ़ोन में प्रॉब्लम बता कर लोकेशन पर आने से मना कर दिया, बाद में जब सुशील कैब के पास जाने लगे, तो ड्राइवर ने बुकिंग कैंसल कर दी.
इसके बाद सुशील में जब दोबारा Ola कैब बुक करने की कोशिश की, तो पता चला कि उन्हें Ola को 1,49,10,51,648 रुपये देने हैं. सिर्फ़ इतना ही नहीं इस Ola ने सुशील के Ola Wallet से 127 रुपये भी काट लिए.
सुशील समझ गए कि ये कोई टेक्निकल प्रॉब्लम है. उन्होंने ज़रा भी देरी न करते हुए ये बात Facebook और Twitter पर शेयर कर दी!.
बस फिर था, क्या लोगों ने ट्वीटराना शुरु कर दिया!
कुछ ही देर में Ola का ध्यान इस Tweet पर गया, तो तुरंत ही कंपनी ने अपनी गलती मानते हुए सुशील को एक आॅफ़र कूपन दे दिया.