2019 चुनाव में कौन जीतेगा, इसका जवाब इस Website पर मिल रहा है

Sanchita Pathak

रविवार को चुनाव आयुक्त ने लोक सभा चुनाव 2019 के तारीख़ों की घोषणा की. और इसी के साथ देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार की तैयारियों ने तेज़ी पकड़ ली. 

सारे मीडियावाले एक्ज़िट पोल्स निकालने में लग गए. किसी ने लेख छापे तो किसी ने बुलेटिन्स चलाईं. 

पर हमने पता कर लिया है कि 2019 का चुनाव कौन जीतेगा (नहीं उनके नाम में अंबानी, टाटा नहीं आता) 

Tenor

न ही उनके नाम में गांधी-नेहरू आता है. 

Tenor

जीतने वाले ने ये अनाउंसमेंट काफ़ी दिनों पहले ही कर दिया था. सुबूत है ये: 

‘मैं वापस आऊंगा’ टाइप कुछ लग रहा है न? इतना बड़ा ऐलान और किसी की नज़र तक नहीं पड़ी? 


असल में कुछ दिनों पहले बीजेपी की वेबसाइट हैक कर ली गई. और इसीलिए ये Message दिख रहा है. इतनी बड़ी घटना घट गई और ट्विटर वाले इसका मज़ाक उड़ाने में लगे हैं? पूछ रहे हैं कि पहले वेबसाइट वापस आएगी या मंदिर बनेगा? मज़ाक है ये?

बाक़ी आप सभी समझदार हैं ही, बस वोट करना मत भूलना. 

नोट: ये प्रस्तुति महज़ मज़े में, मज़े के लिए है. बीजेपी की वेबसाइट हैक हुई है और उसकी Maintenance चल रही है. बस हमने मौके पर चौका जड़ दिया.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं