ये बंदा लॉकडाउन में घरवालों से इतना परेशान हो गया कि ‘शांति’ के लिए जेल चला गया

Ishi Kanodiya

कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर के लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. लोगों के साथ 1 घर या चार दिवारी में महीनों तक बंद रहना लोगों के लिए बहुत तनावपूर्ण रहा है.  

Sussex, इंग्लैंड के रहने वाले एक बंदे ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया क्योंकि वो जिनके साथ रह रहा है उन से परेशान हो गया था.  

Inspector Darren Taylor ने ट्वीट कर इस बंदे की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि बंदा अमन और शांति के लिए वापिस जेल जा रहा है. वो जेल में रहना ज़्यादा पसंद करेगा, बजाए उनके जिनके साथ वो इस वक़्त रह रहा है. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, बंदे का नाम Anthony Williams है और इसकी उम्र 70 साल की है. उसने अपनी 67 साल की पत्नी को आर्थिक तंगी से झुंझने की वजह से तनाव में आकर गला घोट कर हत्या कर दी थी. जेल से छूटकर आने के बाद वो अपने फ्लैमटेस के साथ रहने लगा. मगर लॉकडाउन की वजह से 1 ही घर में बंद रहने की वजह से वो इतना परेशान हो गया कि दोबारा जेल में जाना चाहता है.  

coben

अध्ययनों की एक श्रृंखला में पाया गया है कि महामारी की वजह से परिवार और दोस्तों के साथ संबंधों में कई मुश्किलें आई हैं. अध्ययन में पाया गया है कि लॉकडाउन की वजह से लोगों में तनाव, अवसाद और चिंता ज़्यादा बढ़ गई है.   

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं