हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण के लिए विश्वभर में प्रचलित हैं. वाक कला से ही वो अपने विरोधी खेमे को हिला देते हैं. उनकी भाषण शैली में एक ख़ासियत है, नरेंद्र मोदी नए-नए फ़ॉर्मूले गढ़ते हैं, जो सुनने वाले के दिमाग़ पर सीधे असर करते हैं.
आज नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उत्तरप्रदेश के गठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी कुछ ऐसा बोल गए जिससे ट्रोलर्स को कंटेंट मिल गया.
नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘सपा का ‘श’ आरएलडी का ‘र’ और बसपा का ‘ब’, मतलब ‘शराब’… सपा, आरलेडी और बसपा, ये ‘शराब’ आपको बर्बाद कर देगा.’
ये तो प्रधानमंत्री ने कहा, उसके बाद सोशल मीडिया की जनता ने क्या कहा वो भी देखिए.
कभी-कभी ज़ुबान फ़िसल जाती!