डॉनल्ड ट्रम्प को साइंस टीचर की ज़रूरत है. ये ट्वीट पढ़ने के बाद आप भी यही कहोगे!

Sanchita Pathak

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने ‘सामान्य ज्ञान’ से दुनिया को चौंकाते रहते हैं. कुछ दिनोंं पहले उन्होंने भारत और चीन पर आरोप लगा दिया था कि ये दोनों देश पर्यावरण के लिए कुछ नहीं कर रहे.


अब ट्रंप ने एक ट्वीट से अपने ‘सामान्य ज्ञान’ का परिचय दिया है.   

इस ट्वीट के अनुसार, ट्रंप Moon को मंगल ग्रह का हिस्सा बता रहे है. इस ट्वीट को 87 हज़ार से ज़्यादा Likes और 21 हज़ार से ज़्यादा Retweets मिले हैं. 

हर ग्रह के अपने प्राकृतिक उपग्रह(Natural Satellite) हैं. Moon, धरती का प्राकृतिक उपग्रह है और मंगल ग्रह के प्राकृतिक उपग्रह हैं, Phobos और Deimos. 

अब इतनी बड़ी बात कह दी ट्रंप ने तो ट्विटर थोड़ी न शांत बैठता- 

कोई इन्हें बेसिक साइंस पढ़ाओ भाई!

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं