ट्विटर यूज़र ने बताया नींद से जागने के लिए लगाते हैं 5 अलार्म, सबने बोला, ‘दिल की बात बोल दी’

Abhilash

एक बार धरती के सारे रहस्य सुलझ जाएंगे, बरमूडा ट्रायंगल के बारे में सबको पता चल जायेगा मगर नींद और अलार्म का रहस्य नहीं सुलझ पायेगा. इंसान के अंदर कहां से मोटिवेशन आता कि वो तय करता है कि अगली सुबह जल्दी उठेगा और क्यों फ़िर भी एक अलार्म पर नहीं उठ पाता.  

elemental

आप भी उनमें से हैं ना जो लाख कोशिश के बावजूद भी पहले अलार्म में नहीं पाते, जिन्हें जगने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर के बाद कई अलार्म लगाने पड़ते हैं. आप रोज़ सोचते हैं कि कल से ऐसा नहीं करेंगे और समय उठेंगे मगर आप रोज़ वही पैटर्न दोहराते हैं, तो टेंशन की बात नहीं है, आप अकेले नहीं हैं

IFS प्रवीण अंगुसामी ने हाल ही ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं 5 अलार्म लगाकर रखता हूं क्योंकि मैं खुद को 28 साल से जानता हूं और मुझे अपनी नींद पर बिलकुल भी भरोसा नहीं है. पहले 4 अलार्म बॉस के लेक्चर से बचने के लिए हैं और 5वां अलार्म नौकरी से निकाले जाने से बचने के लिए. और आप?”

19 अगस्त को किये इस ट्वीट का लोगों ने तेज़ी से जवाब देना शुरू किया. कई लोगों ने अपने लगाए अलार्म की फ़ोटो ट्वीट की. कई लोगों ने बताया कि उन्हें नींद से उठने के लिए अलार्म की ज़रुरत नहीं पड़ती.  

किसी ने ये भी कहा: 

जिन्होंने बताया कि उन्हें जगने के लिए अलार्म ज़रुरत नहीं पड़ती यार बताओ ज़रा ये सुपरपॉवर कैसे मिली तुम्हें

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं