15 अगस्त को अक्षय कुमार स्टारर ‘मिशन मंगल’ रिलीज़ होगी, लेकिन उससे पहले ट्विटर पर मंगलयान पर बनी Memes रिलीज़ होकर वायरल हो गए.
कुछ दिनों पहले फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ की गई थी, उसके भीतर ऐसे-ऐसे डायलॉग्स भरे हुए थे कि मीमर्स को रहा नहीं गया. एकदम ताज़ा और रिलेटबल मीम्स के बैच मार्कट में उतार दिए गए.
देख कर कमेंट बॉक्स में बताइए, आपको सबसे शानदार मीम कौनसी लगी.
इन्हें देखने के बाद, फ़िल्म को देखने की चाहत और बढ़ गई.