भारत पसंद आई हो या न हो, उसके रिव्यु में लिखे ये Tweets बहुत मज़ेदार हैं

Kundan Kumar

4 जून की रात को रोज़ादारों ने चांद देखा और तय हुआ कि 5 तारीख को सलमान ख़ान की फ़िल्म थियेटर में रिलीज़ होगी, वैसे ये जोक था. असल में 4 जून को नहीं 2014 में ही डिसाइड हो गया था कि भाई की फ़िल्म 2018 में ईद के दिन रिलीज़ होगी.  

IBTimes India

सलमान के फ़िल्मों का भौकाल तो सालभर पहले ही बन जाता है. फ़िल्म कैसी बनी है, वो दर्शक पर छोड़ देना चाहिए क्योंकि भाई क्रिटिक्स के लिए फ़िल्म नहीं बनाते.  

‘भारत’ को अली अब्बास ज़फ़र ने डायरेक्ट किया है. इसकी कहानी Ode To My Father नाम की किताब पर आधारित है. फ़िल्म में कैटरीना कैफ़, तबू, सुनील ग्रोवर भी मौजूद हैं. 100 करोड़ लगाने के बाद ये फ़िल्म कैसी बनी है, ये ट्विटर पर मिले रिएक्शन पर देखते हैं.  

अगर फ़िल्म देख चुके हैं, तो बिना Spoiler दिए आप भी कमेंट बॉक्स में फ़िल्म के बारे में कुछ लिख सकते हैं.   

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं