4 जून की रात को रोज़ादारों ने चांद देखा और तय हुआ कि 5 तारीख को सलमान ख़ान की फ़िल्म थियेटर में रिलीज़ होगी, वैसे ये जोक था. असल में 4 जून को नहीं 2014 में ही डिसाइड हो गया था कि भाई की फ़िल्म 2018 में ईद के दिन रिलीज़ होगी.
सलमान के फ़िल्मों का भौकाल तो सालभर पहले ही बन जाता है. फ़िल्म कैसी बनी है, वो दर्शक पर छोड़ देना चाहिए क्योंकि भाई क्रिटिक्स के लिए फ़िल्म नहीं बनाते.
‘भारत’ को अली अब्बास ज़फ़र ने डायरेक्ट किया है. इसकी कहानी Ode To My Father नाम की किताब पर आधारित है. फ़िल्म में कैटरीना कैफ़, तबू, सुनील ग्रोवर भी मौजूद हैं. 100 करोड़ लगाने के बाद ये फ़िल्म कैसी बनी है, ये ट्विटर पर मिले रिएक्शन पर देखते हैं.
अगर फ़िल्म देख चुके हैं, तो बिना Spoiler दिए आप भी कमेंट बॉक्स में फ़िल्म के बारे में कुछ लिख सकते हैं.