कुछ दिनों में क्रिकेट का महासंग्राम यानी वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. तमाम टीमें विश्व विजेता बनने के लिए एक-दूसरें से लड़ेंगी-भिड़ेंगी. मामला गंभीर हो, इससे पहले एक हल्का-फ़ुल्का कार्यक्रम आयोजित कराया गया.
इस कार्यक्रम में सभी टीम के कप्तानों ने मीडिया से बातचीत की, मज़ेदार सवाल पूछे गए, विरोधी कप्तानों से बातचीत हुई. आखिर में फ़ोटो सेशन हुआ.
आमतौर पर ऐसे फ़ोटो सेशन में सभी कप्तान एक सीधी पंक्ति में खड़े हो जाते हैं. इस बार सब सोफ़े पर बैठ गए और बीच में वर्ल्ड कप की ट्रॉफ़ी रखी गई. सभी कप्तानों ने अपने हिसाब से पोज़ दिया. कोई दीवार पर टिक कर खड़ा हो गया, कोई टांगे फैल कर बैठ गया, पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद को क्या सूझी, वो बीच में ‘आदर्श बालक’ के पोज़ में बैठ गए.
ये बात हमने बाद में नोटिस की, पहले ट्विटर वालों का ध्यान गया.
अभी से पाकिस्तान के पीछे पड़ गए, वर्ल्ड कप तो शुरू हो जाने देते.