दुनिया में दुश्मनों की कमी नहीं है और खाने के दुश्मन तो इतने बढ़ गए हैं कि क्या बताएं! जिस तरह की हरकतें ये खाने की चीज़ों के साथ करते हैं भगवान इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा. कभी कोई चॉकलेट मैगी बनाता है तो कभी कोई केचप के साथ काजू कतली खा रहा होता है. अब एक महान व्यक्ति को कुछ नहीं सूझा तो इसने जलेबी में सोया सॉस, काली मिर्च और लहसुन डालकर ‘चिली जलेबी’ बना डाली. समझ नहीं आता इनके ऐसी कौन-सी जगह चोट लगी है, जो ये खाने के साथ इतना अत्याचार करते हैं.
इस ट्वीट को डॉ. जतिन आनंद ने शेयर किया है, जिसमें आप बेचारी जलेबी की फ़ोटो देख सकते हैं. कैप्शन में लिखा है, आपके विचार इस पर चाहिए!
इस हरक़त को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स इतनी बुरी तरह जल-भुन गए कि उन्होंने कुछ इस तरह अपनी भड़ास निकाली है आप भी देखिये:
पता नहीं ये 2020 जाते-जाते अभी और क्या दिखाएगा!