HC Verma का नाम सुनते ही Physics टीचर की मार याद आ जाती है. हां ये वही इंसान हैं, जिनकी किताब और Physics के Numerical ने हमारी कई रातों की नींद ख़राब की है. वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है कि जिसने एच.सी. वर्मा हल कर ली उसका IIT में Admission एक तरह से पक्का हो ही जाता था.
हाल ही में एच.सी. वर्मा ने अपने रिटायरमेंट की बात ट्वीट कर के लोगों को बताई, जिस पर लोगों ने उनके योगदान को सराहते हुए बधाई दी.
लेकिन उसके बाद जो उन्होंने किया, वो शायद उन्हें नहीं करना चाहिए था.
वर्मा सर ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो अपनी किताब ‘Concept of Physics’ को हिंदी में प्रकाशित करने जा रहे हैं, पर उसके नाम को लेकर असमंजस में हैं. उन्होंने लोगों को नाम का सुझाव देने को कहा और बस, ट्विटर वालों ने भौतिक विज्ञान की हचक के मार ली!