स्कूल में HC Verma की Physics की किताब से दुखी लोगों ने ट्विटर पर उनसे कुछ ऐसे बदला लिया

Pratyush

HC Verma का नाम सुनते ही Physics टीचर की मार याद आ जाती है. हां ये वही इंसान हैं, जिनकी किताब और Physics के Numerical ने हमारी कई रातों की नींद ख़राब की है. वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है कि जिसने एच.सी. वर्मा हल कर ली उसका IIT में Admission एक तरह से पक्का हो ही जाता था.

हाल ही में एच.सी. वर्मा ने अपने रिटायरमेंट की बात ट्वीट कर के लोगों को बताई, जिस पर लोगों ने उनके योगदान को सराहते हुए बधाई ​दी. 

लेकिन उसके बाद जो उन्होंने किया, वो शायद उन्हें नहीं करना चाहिए था. 

वर्मा सर ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो अपनी किताब ‘Concept of Physics’ को हिंदी में प्रकाशित करने जा रहे हैं, पर उसके नाम को लेकर असमंजस में हैं. उन्होंने लोगों को नाम का सुझाव देने को कहा और बस, ट्विटर वालों ने भौतिक विज्ञान की हचक के मार ली!

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं