ख़तरनाक कोरोना वायरस का इलाज भी निकला बवाली, नाम बोलने में ट्विटर की ज़बान लड़खड़ाई

Abhay Sinha

कोरोना महामारी ने दुनिया की ऐसी-तैसी कर रखी है. इस बीच राहत की ख़बर ये है कि दवा कंपनी Pfizer की कोरोना वैक्सीन ताज़ा क्लीनिकल ट्रायल में 90 प्रतिशत कारगर पाई गई है जो उम्मीद से भी बेहतर साबित हुई है. 

theverge

वहीं, अमेरिकी दवा कंपनी Eli Lilly & Co. ने एक प्रायोगिक एंटीबॉडी विकसित की है, जो कोरोना वायरस हल्के लक्षणों वाले लोगों ठीक करने के साथ ही उनकी हालत स्थिर रखने में मदद करता है. 

अमेरिकी प्रशासन जहां इस नए डेवलेपमेंट से ख़ुश है. वहीं, ट्विटर के कलाकारों को अलग ही मौज सूझी है. दरअसल, इस ख़बर से ज़्यादा मौज ट्विटर वासियों को इस दवा के नाम की वजह से आ रही है. दवा का नाम है Bamlanivimab.

time

 इसका टंग-ट्विस्टिंग नाम सुनते ही इंटरनेट के कलाकारों को पॉपुलर अफ्रीकी-अमेरिकी वर्क सॉन्ग Black Betty की याद आ गई. बस फिर क्या ट्विटर पर हौक के भसड़ शुरू हो गई.

कृपया करके इसे घर पर बोलने का ट्राई न करें. काहे कि ज़बान चटक गई तो कौनो ज़िम्मेदारी नहीं लेगा. सूचना लबलबाती जीभ के हित में जारी.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं