आप और हम पैदा होने के बाद भाई-बहनों से लड़ते हैं और चीन में दो बच्चे मां के गर्भ में ही लड़ने लगे

Sanchita Pathak

सगे भाई-बहन लड़ाई-झगड़ा ने करें, ऐसा कभी नहीं हो सकता. कुदरत का करिश्मा ही होंगे वो भाई-बहन, जिन्होंने बचपन में तू तू- मैं मैं न की हो.


बाल खींचना, नाखून मारना, दांत काट लेने का ये कार्यक्रम जन्म के बाद शुरू होता है पर क्या आपने ऐसे ‘सहोदरों’ बोले तो भाई-बहनों के बारे में सुना है, जो पैदा होने से पहले ही लड़ने लगे हों?   

Giphy

फ़ेक न्यूज़ नहीं फैला रहे हैं. ऐसा हुआ है.


Times Now का एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में ऐसा ही हुआ है. चीन में Ultrasound के एक वीडियो में दो जुड़वा बच्चे आपस में लड़ती दिख रही हैं.   

ये Ultrasound वीडियो पिछले साल का है और उस वक़्त ये महिला 4 महीने की गर्भवती थीं. बच्चों के पिता 28 वर्षीय Tao ने मोबाईल कैमरे द्वारा Ultrasound Scan का वीडियो बनाया. 

https://www.youtube.com/watch?v=_-1dkZbw4Sc

Tao ने ये वीडियो Douyin पर डाला और ये दुनियाभर में वायरल हो गया.


गर्भवती महिला ने बच्चियों को जन्म दे दिया है और उनके नाम हैं ‘Cherry’ और ‘Strawberry’.   

Tao ने बताया कि पैदा होने के बाद बच्चियों की मां के मेडिकल टेस्ट हो रहे थे और दोनों बच्चियां गले मिल रही थीं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं