हंसी-मज़ाक बच्चों का ख़ेल नहीं है, वो भी तब जब इसमें Diagrams घुस जाएं. ट्विटर की सेना आजकल Meme के Venn डाइग्राम बनाने में लगी हुई है.
Venn Diagram समझते हैं न? आपस में चिपकाने वाले गोले?
आज कल इंटरनेट पर यही चल रहा है…
नहीं, इसका कोई Exam नहीं होने वाला. बस फ़ोटो पर Meme बनाते बनाते जानते बोर गई थी, इसलिए कुछ नया माल लेकर आ गई. शुरुआत इस Meme से हुई थी.
इसके बाद बाढ़ सी आ गई.
Venn the math of dating is solved!
😝😝#humour #venndiagram pic.twitter.com/cHvTnQzV08— Shaadi.com (@ShaadiDotCom) August 29, 2018
हम भी कहां पीछे रहने वाले थे. हमने भी कुछ कलाकारी की है, वो भी देखिए…
ज्ञान और Meme बांटने से बढ़ता है, इसे अपने दोस्तों तक पहुंचाइए.