एक App के चक्कर में युवाओं के देश भारत पर बुढ़ापा छा गया!

Kundan Kumar

मुझे सुबह देर से उठने की आदत है और उठते ही हाथ फ़ोन पर और सरसरी निगाह फ़ेसबुक टाईमलाइन पर जाती है. आज जब आंख मलते हुए अपनी बूढ़ी टाइमलाइन देखी तो सबसे पहले तो लगा इंसेप्शन चल रहा है, सपने में सपना देख रहा हूं. थोड़ी देर बाद पता चला कि मार्केट में नया चरस आया हुआ है और मेरे सोते भर में पूरी रात उसी का बंदर बांट हुआ है. 

FaceApp नाम की एक नई बला सबके हाथ लगी है, इसके फ़िल्टर के इस्तेमाल से लोगबाग ख़ुद को बूढ़ा बना रहे हैं. App भी बढ़िया काम कर रहा है. इतनी करीने से चेहरे पर झुर्रियां निकाल रहा है कि लगता ही नहीं कि नकली है. ये इतना अच्छा काम कर रहा है कि बाल रंग कर उम्र छुपाने वाला व्यक्ति भी ख़ुद को बूढ़ा देख फूला न समा रहा है. 

अभी कल तक इस देश की जनता फ़ेसबुक पर क्रांति की मशाल लिए घूम रही थी. छोटी सी बात को भी मशाल सटा कर ज्वलंत मुद्दा बना देने का दमखम रखने वाले युवा रात भर में ही घुटने में तेल मलने लगे. जिस टाइमलाइन पर इंक़लाब के गीत गाए जाते थे, वहां सतसंग का माहौल बना हुआ है! 

अभी यही छरहरे बूढ़े लोग, कुछ दिनों पहले SnapChat से उधार लिया हुआ क्यूटनेस का पाउडर मार कर पोलियो ड्रॉप पीने वाले बच्चे बने घूम रहे थे, तब भी सोशल मीडिया दो दिनों तक किंडरगार्टन वाला फ़ील दिया था. 

कोई बात नहीं, चार दिन की जवानी है, दो दिन का ये बुढ़ापा, कट ही जाएगा.. सबको मज़ा आ रहा है, तो मज़े लेने देना चाहिए इसमें मेरे या किसी और के भुन्नभुनाने की वजह तो नहीं दिखती. मेरी शिकायत FaceApp से है, बुढ़ापे में सिर्फ़ चेहरे पर झुर्रियां नहीं आतीं, बाल भी जाते हैं, दातों को भी गंवाना होता है. अगले वर्जन में जब ये चीज़ें भी फ़िल्टर में जुड़ जाएगी तब देखने में मज़ा आएगा कि कितने लोग उस सच्चाई वाली तस्वीर को शेयर करते हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं