VIRAL: ‘महा स्पीड ब्रेकर’ पर फंस गई कार, ठेकेदार-इंजीनियर को दीया लेकर खोज रहे हैं लोग

J P Gupta

सड़कों पर स्पीड ब्रेकर होते हैं और हम हर दिन ना जाने कितने ऐसे ब्रेकर्स को पार करके आगे निकल जाते हैं. लेकिन ‘महा स्पीड ब्रेकर’ को पार करना मुमकिन नहीं है. ऐसा ब्रेकर होना हर किसी के लिए परेशानी का सबब है. ‘महा स्पीड ब्रेकर’ वो होते हैं जो बिना सोचे समझे या तो गली वाले या फिर नौसिखिए ठेकेदार रोड पर बनवा देते हैं. मगर बेचारे फंस जाते हैं हम जैसे चलते-फिरते लोग. 

ऐसे ब्रेकर पर कार-बाइक वालों का बच कर निकलना आसान काम नहीं होता. कई बार तो दो पहिया वाले गिरते-गिरते बचते हैं. भोपाल मध्य प्रदेश से ‘महा स्पीड ब्रेकर’ का एक वाकया सामने आया है. यहां कार (Car) उस ब्रेकर पर तो चढ़ गई मगर उतर नहीं पाई. मतलब कि बीच सड़क फंस गई. 

ये भी पढ़ें: इन 6 तरीकों से Self-Driving Car बदल देगी आपकी लाइफस्टाइल को पूरी तरह से 

dnaindia

भोपाल में ब्रेकर में फंसी इस कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है. इस अति दुखदाई स्थिति के बारे में बताते हुए एक जर्नलिस्ट ने प्रशासन पर कटाक्ष किया है. उन्होंने इस कार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘स्पीडब्रेकर कैसे बनाए जाएं ? तस्‍वीर सिर्फ़ हास्‍य के लिए नहीं, बल्कि देश में उच्‍च स्‍तर पर बैठे जनप्रतिनिधियों और ज़िम्‍मेदार अधिकारियों के संज्ञान के लिए है, जिसने भी इसे बनाया, ठेकेदार-इंजीनियर से नुकसान की भरपाई होनी चाहिए.’ 

Car 

twitter

इस ट्वीट में जर्नलिस्ट डी.गोपाल राव ने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम ऑफ़िस को भी टैग किया है. बाते दें कि कार KIA Seltos है जिसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm. यानी ये गाड़ी ऊंची है, लेकिन ब्रेकर ही बड़ा है. काफ़ी मशक्कत करने के बाद जब कार टस से मस नहीं हुई तो क्रेन से गाड़ी निकलवानी पड़ी. एक रिपोर्ट के अनुसार, कार के मालिक ने भी सड़क बनवाने वाले इंजीनियर पर कटाक्ष करते हुए उसे सलाम किया है. 

ख़ैर इस ट्वीट पर सीएम ऑफ़िस का तो जवाब नहीं आया पर लोगों का ग़ुस्सा ज़रूर फूट पड़ा आप भी देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं:   

आपका भी ऐसी परिस्थिति से कभी न कभी तो पाला पड़ा ही होगा, आपका क्या अनुभव रहा कमेंट सेक्शन में बताएं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
John Abraham और Hrithik Roshan कभी क्लासमेट थे, इस Viral Photo में दोनों को ढूंढना है मुश्किल
कौन हैं YouTuber Armaan Malik, जो दो पत्नियों और बेटे संग सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं
70s की इस आइकॉनिक फ़ोटो में हैं 8 स्टार किड्स, कितनों को पहचान सकते हैं आप?
नोरा फ़तेही उल्टा तिरंगा फहराने को लेकर हुई ट्रोल, लोग बोले- “कोई झंडा पकड़ना सिखाओ इसे”
Viral Bill: वो किसान जिसे 415 किलोमीटर सफ़र करके 205 किलो प्याज़ के लिए मिले सिर्फ़ 8.36 रुपये
मकान मालिकों को Single Girls से दिक्कत क्या है, बेंगलुरु में घर खोज रही लड़की की Chat से समझें