ये भी पढ़ें: ये पाकिस्तानी UBER ड्राइवर्स वाक़ई में अपने कस्टमर्स को कष्ट से मारने पर आमादा हैं, ये रहा सुबूत
दरअसल, पैनलिस्ट ख्वाजा नावेद (Khawaja Naveed) पाकिस्तान में केलों के व्यापार को बढ़ावा देने पर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंबई का केला पाकिस्तान के केले से बड़ा होता है. मुंबई के 6 केले भी अगर कमरे में पड़े हैं तो पूरे कमरे में खुशबू फैल जाती है. वहीं, ढाका में भी केले बड़े होते हैं.
अब हुआ यूं कि ख्वाजा नावेद ये सारा ज्ञान न्यूज़ एंकर को हाथ के इशारे कर बता रहे थे. कहने लगे कि मुंबई में इतना बड़ा केला और सिंध में उंगली बराबर होता है. इस पर न्यूज़ एंकर अलवीना आगा (Alveena Agha) कुछ देर तो अपनी हंसी रोकने की कोशिश करती रहीं, मगर ये सब कुछ इतना फ़नी था कि वो आख़िरकार ज़ोर से हंस दी. अलवीना को देख पैनलिस्ट भी मुस्कुरा दिये.
ये रहा वीडियो-
अब इतनी फ़नी केले की चर्चा को सोशल मीडिया कहां अकेला छोड़ने वाला था. तो बस इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो गया, जिस पर लोग जमकर मौज ले रहे हैं.
बता दें, इस वीडियो को अब तक क़रीब 4 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं.