जर्मनी में लोगों को हैंगओवर की छुट्टी मिलने वाली है, यहां मिलनी शुरू हुई तो हम ठेके में ही बस जाएं!

Kundan Kumar

हम अगर ऑफ़िस में फ़ोन करके बॉस को बोलें कि गले में ख़राश है, आज छुट्टी चाहिए तो ऐसी गालियां मिलेंगी कि कान से खून निकल जाए और उधर जर्मनी वाले हैंगओवर को बिमारी मानकर छुट्टी देने को तैयार हैं. 

और सही भी है! अगले ने रातभर दारू पी है, खुशी या ग़म जो भी वजह रही हो… सुबह सिर दर्द होता है… ऐसे में ऑफ़िस जाने की मजबूरी नाक़ाबिल-ए-बर्दाश्त है. बॉस को बोलो कि हैंगओवर है ऑफ़िस नहीं आ सकता तो वो समझेगा रातभर पार्टी की सुबह नाटक कर रहा है. अगर पार्टी भी कि तो क्या सुबह सिर्द दर्द तो हो रहा है न, सिर दर्द अस्वस्थ इंसान की ही निशानी है. 

हमारे यहां तो सर्दी-जुकाम-ख़ांसी तक को बिमारी नहीं माना जाता है. बॉस ज़्यादा से ज़्यादा सांत्वना दे सकते हैं. लेकिन, छुट्टी की उम्मीद न रखें. बुखार भी 102 के ऊपर जाए तभी बुखार है, उसके पहले तक ‘हल्का फीवर’ ही तो है कह कर काम पर बुला लेते हैं. 

होना तो ये चाहिए कि ‘दिल के दर्द’ को भी बिमारी मानना चाहिए, उसकी भी छुट्टी मिलनी चाहिए. 

अगले का ब्रेकअप हुआ है वो काम करने के मानसिक स्थिति में नहीं है, मानसिक तौर पर स्थिर नहीं है. अब जो इसके बाद दारू पी लिया उसको तो अगले दिन हैंगओवर की छुट्टी मिल जाएगी और जो नहीं पीता उसकी तकलीफ़ तो और भी ज़्यादा है… वो ग़म ग़लत भी नहीं कर सकता… छुट्टी भी नहीं ले लकता. ऐसे लोगों को तो दो दिनों की छुट्टी मिलनी चाहिए. 

यहां हैंगओवर वाले नियम को लागू करने की अपनी अलग परेशानियां हैं. बिमारी होने पर हम ऑफ़िस में मेडिकल रिपोर्ट दिखा देते हैं. हैंगओवर वाले केस में ठेके की रसीद नहीं दिखा सकते, वो देते ही नहीं हैं, खाली बोतल की फ़ोटो पर कोई यकीन नहीं करेगा, वो पुरानी भी हो सकती है. इसलिए पहले सिस्टम ठीक करने की ज़रूरत है, फिर छुट्टियों की लड़ाई होगी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं