केम छो ड्रैगनफ़्रूट!
1. Date- Singleफलम
कारण: हमारे देश में एक बड़ी आबादी Singles की है, Date नामक फल से वो दुखी होते हैं इसलिए Date का नाम बदलना चाहिए.
2. Pomegranate- रामफल
कारण: Pomegranate का उच्चारण कठिन है इसलिए इसका नाम राम रख रहे हैं. भगवान का नाम भी लेना हो जाएगा. अरे सीताफल होता है तो रामफल भी होना ही चाहिए!
3. Avocado- अमीरों का चोंचला
कारण: इसके खाने के बड़े फायदे होते हैं, ये वो. सब बिक्री बढ़ान के तरीक़े हैं.
4. Durian- विदेशी कटहल
कारण: ये फल कटहल जैसा ही दिखता है. Durian यानि दूरियां, हम भारतीय दूरियां बढ़ाने में विश्वास नहीं रखते इसलिए नाम बदलना चाहिए
5. Watermelon- हरी गेंद
कारण: इसका अंग्रेज़ी नाम याद करने में बच्चों को कठिनाई होगी इसलिए इसका नाम हरी गेंद होना चहिए.
6. Strawberry- रक्तफलम
कारण: ये फल गहरा लाल रंग का है और इसके नाम में Straw ठीक नहीं लग रहा था इसलिए इसका नाम रक्तफलम कर दिया.
7. Mango- मोदीफलम
कारण: देश के माननीय प्रधानमंत्री को आम का फल बेहद प्रिय है इसलिए इस फल का नाम बदलकर मोदीफलम कर देना चाहिए
8. Cherry: अमीरों के अंगूर
विजय रूपाणी जी की कृपा से ये आर्टिकल दिमाग़ में आया, उनका कोटि-कोटि धन्यवाद!