लम्बे सस्पेंस के बाद आख़िरकार कल यानि 11 दिसंबर को विराट और अनुष्का की शादी हो गई. रात होते ही सोशल मीडिया पर सबने विराट को अपना भईया और अनुष्का को अपनी भाभी मानते हुए तस्वीरें शेयर कर दीं. कल से चारों तरफ़ दोनों की डिजिटल मुंंह दिखाई चल रही है. इस शादी पर मीडिया और लोग फ़ूफा की तरह रिएक्ट कर रहे हैं, जिनका काम कुछ नहीं था पर शेखीखोरी में ये किसी से कम नहीं. इन्हीं सब शादी की बधाईयों और कैंडिड तस्वीरों के बीच छक्का मार दिया कंडोम ब्रांड Durex ने. Durex ने फेसबुक और ट्विटर पर Virushka को बधाई दी, जिसके बाद लोग उल्टा Durex को बधाई देने लगे.
Durex ने अपने पोस्ट में लिखा-