हमारे देश में वेजिटेरियन (शाकाहारी) होना किसी टास्क से कम नहीं. जी हां! अगर आप वेजिटेरियन हैं तो आपके नॉन-वेजिटेरियन दोस्त आप पर ऐसे-ऐसे वाहियात सवालों के गोले दागते हैं कि आपके पास उनसे बचने का कोई रास्ता नहीं रहता. ऐसा लगता है मानो उन्होंने सभी वेजिटेरियंस को नॉन-वेजिटेरियन बनाने का ठेका ले रखा है.
अगर आप भी वेजिटेरियन हैं तो इन खतरनाक सवालों के लिए तैयार रहो-
1. क्या?????????? तुम नॉन-वेज नहीं खाती??????
ओओओओओ…… मैंने बस इतना कहा कि मैं वेजिटेरियन हूं. तुमने क्या समझ लिया??
2. तो फिर तुम्हें प्रोटीन कहां से मिलता है?
मुझे तो प्रोटीन मिलता ही नहीं, सच में. मैं तो बस अगले 1-2 मिनट में मरने वाली हूं. प्लीज़ मुझे मत खा जाना. ओके!
3. इट्स कूल! कोई नहीं, हमारे साथ रहोगे तो खाना सीख जाओगे 😉
अरे वाह! यार, उड़ने का बहुत मन करता है, तो क्या अब मैं पंछियों के साथ रहना शुरू कर दूँ????
4. हम तेरे खाने में बिना बताए चिकन मिला देंगे!
और इसके बदले में मैं तुम्हारे खाने में ज़हर मिला दूं, ये ठीक रहेगा, है न!
5. ओये, तू थोड़ी ग्रेवी क्यूं नहीं ट्राई करता?
अरे…. तुम्हें कैसे पता कि ग्रेवी के बिना मैं जी ही नहीं सकता. अब तो मैं इसे पूरा चट करके ही दम लूंगा 😉
6. कभी नहीं खाया? ये कैसे हो सकता है?
यार मैं कोई ACP प्रद्युम्न की रिश्तेदार नहीं हूं, अगर तुम्हें इतना इंटरेस्ट है तो जा के खुद पता लगा लो.
7. घर में भी कोई नहीं खाता?
नहीं. दरअसल मेरे घर में बहुत दयावान लोग रहते हैं.
8. लेकिन अगर तुम्हारी शादी किसी नॉन-वेजिटेरियन से हो गयी तो क्या होगा?
तो फिर हम किस खाएंगे और प्यार का जाम छलकाएंगे, वाह! कितना रोमांटिक होगा न!
9. और कभी विदेश जाना पड़ गया तो?
कोई नहीं, मैं जाने से पहले उस देश के घास खाने वाले सारे जानवरों के नाम सीख लूंगी.
10. तुम्हारा चिकन तो पनीर है. हाहाहा…..
इस वक्त मुझे तुम्हारा चेहरा भी पनीर जैसा ही लग रहा है. नोच डालूं 😛
11. तुम्हें अंडे खाने चाहिएं, वो तो एक तरह से वेज ही होते हैं.
अरे नहीं. मैं तो इतने सालों से इसी भ्रम में जी रही थी कि वो नॉन-वेज हैं. अच्छा किया जो तुमने बता दिया.
12. फिर तो तुम जूठा भी नहीं खाते होगे?
फ़िक्र मत करो यार. मैं तुम्हें अपना घास-फूस वाला जूठा खिलाकर तुम्हारा धर्म भ्रष्ट नहीं करूंगी.
13. अरे, इसके बर्थडे पर तो केक भी एगलेस आएगा.
कोई नी, मैं तुम्हारे लिए ख़ास तन्दूरी चिकन के फ्लेवर वाला केक मंगवा लूंगी.
14. तुम तो घास-फूस खाते हो :p
हां हां, हम बकरी जो हैं, मैं मैं मैं……..
Gifs sourced from bollypop.in & tumblr
Cover image sourced from here.