इन 15 प्रोडक्ट्स को ख़रीदते वक़्त इनकी स्पेलिंग ज़रूर चेक कर लें, वरना लेने के देने पड़ सकते हैं

Maahi

Funny Creative Products: दुनिया में क्रिएटिव लोगों की कोई कमी नहीं है. आज हर गली मोहल्ले में आपको इनकी भरमार देखने को मिल जाएगी. फ़ोटोशॉप से ललिता पंवार को ऐश्वर्या राय बनाने के दिन लद चुके हैं. आज तो दुनिया के बड़े से बड़े ब्रांड को मिनट में कॉपी करके डिट्टो मार्किट में उतार दिया जाता है. ग्राहकों को कानों कान ख़बर भी नहीं लगती कि वो जो सामान ख़रीद रहे हैं वो असली है या नकली. लेकिन इस दौरान कुछ लोग इतने शातिर होते हैं कि वो पकडे जाने के डर से इन बड़े ब्रांड्स की कॉपी करते समय शब्दों का हेर फेर कर डिट्टो वही प्रोडक्ट (Products) पेश कर देते हैं. इससे इन्हें कॉपीराइट से बचने का मौका भी मिल जाता है. इस दौरान कोई Nokia को Nokila तो कोई Nike को Mike कर अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन दिखाने में पीछे नहीं रहता.

ये भी पढ़ें- क्रिएटिव, बहुत क्रिएटिव और फिर आते हैं क्रिएटिविटी की मिसाल खड़ी करने वाले ये 50 लोग

aubtu

आज हम आपको देश-विदेश के कुछ ऐसे ही क्रिएटिव प्रोडक्ट (Products) दिखाने जा रहे हैं जो पहली नज़र में हूबहू ओरिजिनल लगेंगे, लेकिन गौर से देखने पर ही आपको पता चल पायेगा कि ये न सिर्फ़ नक़ली हैं, बल्कि इनकी स्पेलिंग भी अलग है. तो चलिए आप भी आज कुछ ऐसे ही क्रिएटिव लोगों की अद्भुत क्रिएटिविटी का एक नज़ारा देख लीजिये.

1- ये है Nike का छोटा भाई Mike.

aubtu

2- Pizza Hut से बहुत खा लिया आज से Pita Hut ऑर्डर करते हैं.

aubtu

3- बहुत सही! क्या सही कॉपी मारा है.

aubtu

4- ‘सरोजनी’ में ऐसे Products आपको भतेरे मिल जायेंगे.

aubtu

5- अईला! Red Bull बन गया Red Balls.

aubtu

6- कभी यहां का चिकन भी ट्राई कर लो.

aubtu

7- Nokia: Connocting Poopie

aubtu

8- स्पेलिंग का ध्यान रखना, वरना गांधी जी जैसे चमकने लगोगे.

aubtu

ये भी पढ़ें- खाली समय में कुछ क्रिएटिव करना चाहते हो तो ये 25 Easy Tips ट्राई कर सकते हो

9- क्या आप भी कभी ऐसे ही ‘पालिका बाज़ार’ में ठगे गए.

aubtu

10- ये लो अब मार्केट में Whatsapp का परफ़्यूम भी आ चुका है.

aubtu

11- इन्होंने ने तो ‘विक्टोरिया सीक्रेट’ के ही मज़े ले लिए.

aubtu

12- ये Star World है Star Wars नहीं.

aubtu

13- लो अब ये भी डिट्टो कॉपी कर लिया.

aubtu

14- चलिए आप भी Oreo फ़ैमिली से मिल लीजिए.

aubtu

15- बताइये कैसा लगा मेरा Suprise?

aubtu

अब से जब भी शॉपिंग के लिए पालिका बाज़ार, नेहरू प्लेस और सरोजनी नगर मार्किट जाएं तो एक बार Products की स्पेलिंग ज़रूर चेक कर लें.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं