सोशल मीडिया पर कुछ महीने पहले विनोद काफ़ी ट्रेंड हुआ था. विनोद कौन था? कहां रहता था? क्या करता था? ये अब तक रहस्य का विषय बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर अब विनोद की तरह ही श्वेता भी ख़ूब वायरल हो रही हैं. श्वेता कौन है? क्या करती है? कहां रहती है? ये भी किसी को नहीं मालूम. बस मालूम है तो… श्वेता माइक बंद करो… श्वेता तुम्हारा माइक ऑन है…
अब आप सोच रहे होंगे आख़िर ये मामला है क्या…?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप काफ़ी वायरल हो रही है. इस दौरान एक लड़की फ़ोन पर अपनी दोस्त से बातें कर रही हैं. मज़ेदार बात ये है कि श्वेता इस दौरान अपने लैपटॉप का माइक ऑफ़ करना ही भूल गईं. इधर श्वेता अपनी बातों में खोई हुई हैं, दूसरी तरफ़ से उसके दोस्त आवाज़ दे रहे हैं. श्वेता तुम्हारा माइक ऑन है… श्वेता माइक ऑफ़ करो…. श्वेता… लेकिन श्वेता सुनने को तैयार ही नहीं हैं…
पहले आप ये मज़ेदार ऑडियो क्लिप सुनिए…
अब आप सोशल मीडिया की सेना की क्रिएटिविटी भी देख लीजिये…