मच्छर काटने से पहले, कान के पास आकर ‘गाना’ क्यों गाते हैं?

Sanchita Pathak

मच्छर से सभी नफ़रत ही करते हैं. अलग-अलग रोगों के किटाणु इधर से उधर पहुंचाने वाले ये मच्छर जीना मुहाल किए रहते हैं. मच्छरों का कहीं कहीं प्रकोप इतना है कि दिन में भी मच्छरदानी लगानी पड़ती है. हां हां मालूम है कई प्रकार के धूप, अगरबत्ती, Refil वगैरह मौजूद हैं लेकिन कोई काम नहीं करता! 

और मच्छरों के काटने जितना ही असहनीय, इरिटेटिंग (Irritating) लगता है उनका कान के पास आकर राग अलापना. समझ नहीं आता कि ये काट-काटकर लाल करने से पहले किस प्रकार की युद्ध घोषणा करते हैं! 

Science ABC

ये भी पढ़िए- मच्छरों को मार कर इकठ्ठा करने का अजीब शौक़ है इस लड़की को, अब तक मार चुकी है 80 मच्छर

क्यों कान के पास भिनभिनाते हैं मच्छर? 

जो मच्छर हमें काटते हैं वो मादा मच्छर होते हैं. नर मच्छर फूलों का नेक्टर (Nectar) से ही गुज़ारा कर लेते हैं. अब आवाज़ की बात कर लेते हैं. Goody Feed के एक लेख के मुताबिक़, मच्छर जब अपने पंख काफ़ी तेज़ी से फड़फड़ाते हैं तो वो आवाज़ निकलती है, जो हमें सुनाई देती है. मच्छर अगर एक सेकेंड में 250 बार अपने पंख फड़फड़ाये तभी उतनी तेज़ आवाज़ हो सकती है! 

मने ये योद्धा वाली निशानी तो है कि आक्रमण करने से पहले सूचना दे रहे हैं!

Mercury News

मच्छरों द्वारा की गई आवाज़ पर कई शोध हुए हैं लेकिन कोई भी शोध पूरी तरह से रिलायबल (Reliable) नहीं है. सारे शोधों का सार यही है कि मच्छर कान के पास ही इसलिए भिनभिनाते हैं क्योंकि वो गंध से आकर्षित होते हैं. नाभि के अलावा हमारा कान ही ऐसी जगह है जहां बहुत सारे किटाणु होते हैं, जर्म्स (Germs) होते हैं.  

एक अन्य थ्योरी (Theory) की मानें तो मच्छर हमारे द्वारा छोड़े गये कार्बन डायऑक्साइड (Carbon dioxide) से भी आकर्षित होते हैं.
थ्योरीज़ (Theories) ख़त्म नहीं हुई हैं. एक और मज़ेदार थ्योरी (Theory) ये भी कहती है कि मादा मच्छर नर मच्छर को आकर्षित करने के लिए भिनभिनाती हैं. हालांकि इसे साबित करने के लिए शोध नहीं हुए हैं.   

Health

अब तक कि बातों से तो यही समझ आता है कि कान की गंदगी के कारण कान के पास भिनभिनाहट होती है तो मच्छर को कान से दूर रखने के लिए कान साफ़ रखो. 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं