इस दुल्हन ने 7 किलोमीटर लंबा घूंघट पहन कर बनाया रिकॉर्ड, चेहरे के साथ पूरा मैदान भी ढक गया

Abhay Sinha

हर इंसान की ज़िंदगी में शादी एक ख़ास अवसर होता है. ऐसे में लोग इस दिन को यादगार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. हालांकि, सभी साइप्रस की इस दुल्हन की तरह अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज नहीं करा पाते. 

मारिया परस्केवा नाम की इस महिला ने अपनी शादी में ऐसा अनोखा घूंघड़ ओढ़ा कि पूरी दुनिया में ये चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, मारिया ने अपनी शादी में सफेद रंग की पारंपरिक ड्रेस पहनी और इस ड्रेस की सबसे दिलचस्प बात उसका घूंघट था, जो 6962.6 मीटर यानि क़रीब 7 किमी लंबा था. ये इतना बड़ा था कि पूरा मैदान भर गया.

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम पर इस शादी का एक वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने बताया कि इस शादी के घूंघट को बनाने के लिए क़रीब 34 हज़ार रुपये ख़र्च किए गए हैं. साथ ही, घूंघट को रखने और उसे शादी वाली जगह लाने में क़रीब 30 लोग और 6 घंटे का समय भी लगा.

बताया गया कि महिला का बचपन से सपना था कि एक दिन उसका नाम शादी के सबसे लंबे घूंघट के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो. 

ये भी पढ़ें: भारतीयों के नाम दर्ज हैं ये मज़ेदार 10 गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं

बता दें, ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब तक इंस्टा पर इस क्लिप को 65 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं