भइया सोशल मीडिया पर हर रोज़ झउआ भर वीडियो वायरल होते हैं. लेकिन अपन आज तक किसी से इत्ता रिलेट नहीं कर पाए जित्ता ‘वर्क फ़्रॉम होम’ वाले वायरल वीडियो से किए हैं. मतलब बंदी ने एकदम जैसे हमारे कलेजे की सारी फ़ीलिंग ही निकालकर दुनिया के आगे रख डाली.
अच्छा, जिनको नहीं पता है पहले उनको बता दें कि आख़िर वायरल वीडियो में है क्या. दरअसल, इंस्टाग्राम यूज़र हरजस सेठी ने एक मज़ाकिया वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि उनके ऑफ़िस ने री-ओपन करने का एक मेल किया है और कर्मचारियों से लौटने के बारे में पूछा है.
इस पर वो कहती हैं कि ‘क्या मतलब हुआ है इसका? मतलब अब रज़ाई से निकलकर, तैयार होकर ऑफ़िस जाना पड़ेगा?’
उन्होंने आगे कहा, ‘अभी तो बस उन्होंने पूछा है और मेरी तो रूह कांप रही है. मैं इनसे पूछना चाहती हूं कि करना ही क्यों है? सब की ज़िंदगी ठीक चल रही है. रेवेन्यू बढ़ रहा है. पैसा बच रहा है. क्यों बेचारे ग़रीब के पेट पर लात मार रहे हो? अभी-अभी तो मेरे डार्क सर्कल्स गए हैं. मेरी जिंदगी में थोड़ी रौनके आई थीं.’
इसके आगे वो बताती हैं कि ‘मैंने सारे कपड़े पैक करके रख दिए हैं. पाजामें में ज़िंदगी जीने की आदत हो गई है. शेर के मुंह में अब ख़ून लग चुका है, तो अब हो ना पाएगा.’
वो यही नहीं थमी बल्कि ऑफ़िस को मिस करने वालों को भी खिंचाई कर डाली. बोलीं, ‘जो लोग ये कह रहे हैं कि हम ऑफिस को बहुत मिस कर रहे हैं. देखो बेवकूफ़ किसी और को बनाना, जो तुम पॉटी सीट पर बैठकर मीटिंग कर रहे होतो हो न, ये हमें भी पता है.’
बता दें, ये वीडियो इंस्टा पर अपलोड हुआ था, लेकिन बाद ट्विटर से होता हुआ अन्य सोशल मीडिया पर प्लेटफ़ॉर्म पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. अब तक ट्विटर पर ही इसे 3.5 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
वाक़ई में इस वीडियो को देखने के बाद हमारे भी दो ठोर आंसू टुप्प से टपक गए थे.