संसद में बैन हुए ये 10 शब्द, मगर आप तो इन्हें अब भी चौड़िया कर इस्तेमाल कर सकते

Abhay Sinha

Words Banned In Parliament: डिसाइड हो गया है भइया, डिसाइड हो गया है. लोकसभा सचिवालय ने एक्स्ट्रा सोच-विचार के बाद तय किया है कि हमारे माननीय सांसद दूसरे माननयी सांसदों के लिए किन शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. इसके मुताबिक, अब ‘जुमलाजीवी’ से लेकर ‘बाल बुद्धि’ जैसे कई शब्द लोकसभा और राज्यसभा में असंसदीय माने जाएंगे और अगर इस्तेमाल हुए तो इन्हें सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाएगा. 18 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में ये नियम लागू हो जाएगा.

मगर ये नियम सिर्फ़ पार्लियामेंट को लेकर है, बाहर तो नेता और जनता दोनों ही चौड़िया कर इन शब्दों का धकापेल यूज़ कर सकते हैं. नेता की तो बात छोड़ो, वो तो संसद में भी मान जाएं तो जनता मंगलवार को हनुमान जी पर दो किलो लड्डू चढ़ा आए. मगर आम जन इन शब्दों का इस्तेमाल किस तरह अपने दैनिक जीवन में कर सकते हैं, ये हम बताएंगे. और हां, अपन ‘फ़ननीति’ करते हैं ‘राजनीति’ नहीं. तो ये मामला भी ‘पॉलिटिकल’ न होकर ‘सटैरिकल’ होगा.

ये भी पढ़ें: लोकसभा में सांसद किस सीट पर बैठेंगे, ये कैसे और कौन तय करता है?

तो चलिए जानते हैं संसद में बैन हुए शब्दोंं को आम पब्लिक अपनी लाइफ़ में कैसे इस्तेमाल कर सकती है.

Words Banned In Parliament: 

1. विनाश पुरुष

tenor

प्लान बनाकर एंड टाइम पर गोला देने वाले दोस्तों को आप ‘विनाश पुरुष’ बुला सकते हैं. ‘ससुरा ये दोस्त नहीं विनाश पुरुष है. हर बार प्लान बनाकर लास्ट मिनट गोली देता है.’

2. सत्यानाशी

tenor

ये शब्द पेरेंट्स अपनी परम उपद्रवी औलादों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘पता नहीं कौन से मुहूर्त में ऐसी सत्यानाशी औलाद पैदा कर दी.’

3. तानाशाह

gifer

ये शब्द कर्मचारी अपने परम कूटनीय बॉस पर यूज़ कर सकते हैं. ‘बॉस नहीं ससुरा तानाशाह है. सुबह से शाम तक ऑर्डर ही देता रहता है.’

4. ढिंढोरा पीटना

tenor

सोशल मीडिया पर ज़बरदस्ती टैग करने वाले लोगों पर ये शब्द पूरा सूट करता है. ‘अबे तुने दिन-भर अपनी दीर्घ से लेकर लघु शंकाएं कहां-कहां की हैं, उसका ढिंढोरा पीटने के लिए हमें क्यों टैग करता है?’

5. दोहरा चरित्र

9cache

मोहल्ले के चुगलख़ोर चचाओं के लिए. ‘रोज़ देसी क्वाटर पीकर नाली में सोते हो तुम और हमारे घर पर बोलते हो कि आपका लौंडा स्वीटी सुपारी खाकर बिगड़ रहा है. क्या दोहरा चरित्र है बे तुम्हारा.’

6. लॉलीपॉप

tenor

जिस शख़्स को हर आदमी मूर्ख बना जाए. ‘अबे आदमी हो या लॉलीपॉप, हर कोई तुम्हें चूसे डाल रहा है.’

7. चमचा

tenor

चमचों की आप ऐसे ख़ला सकते हैं. ‘अमा तुम सिर्फ़ चमचे ही नहीं, झूठे भी हो. क्योंकि, हर किसी के मुंह लगे हो.’

8. जुमलाजीवी

humornama

बड़ी-बड़ी बातें हांकने वाले के लिए. ‘देखो बेटा ज़िंदगी में उखड़ना तुमसे घंटा कुछ नहीं है, बस ऐसे ही जुमलाजीवी बने रहो और यहां-वहां की हांकते रहो.’

9. बाल बुद्धि

tenor

कुछ लोग अपने जीवन में परम मूर्खता का लक्ष्य हासिल करने को पैदा होते हैं. उनके लिए, ‘एक कंटाप गाल-गुद्दी पर जड़ दिये तो ये जो बाल बुद्धि लिए घूम रहे, फटाक से राइट टाइम हो जाएगी.’

10. चाण्डाल चौकड़ी

amazon

ये शब्द सिर्फ़ बाप अपनी औलाद के दोस्तों को गरियाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘दोस्त नहीं चाण्डाल चौकड़ी बनाए हैं. एक से बढ़कर एक दुष्ट आत्माएं पाले है ससुरा.’

Words Banned In Parliament: बाकी पार्लियामेंट में बहुत से शब्दों को असंसदीय माना गया है. आप पूरी डिटेल यहां देख सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं