ग़ज़ब की ठण्ड पड़ रही है यार! मन करता है बस रजाई में पड़े रहो. अब ऐसी ठण्ड है तो गर्म रखने वाले कपड़े भी तेज़ी से बाज़ार में मिलने लगे हैं. ऐसे में कपड़ों के ब्रांड Zara ने आस्तीन को गर्म रखने के लिए Arm Warmers बनाये हैं. इस Warmer से सिर्फ़ गर्दन और आस्तीन को गर्म रखा जा सकता है. इस चीज़ को ट्विटर यूज़र Abby ने देखा तो फ़ोटो खींच ली. फ़ोटो को अपलोड करके कैप्शन दिया, “क्या Zara ठीक है?”
इस फ़ोटो के ट्विटर पर जाने भर की देर थी कि इसे भरभर कर Likes मिलने लगे. Likes की बात करें तो 4 दिन में ये आंकड़ा 77,000 पहुंच गया. 7,000 लोगों से इसे री-ट्वीट किया. Zara की ऑनलाइन वेबसाइट में देखने पर इस Warmer की कीमत ₹1,790 है.
लोगों ने इसे देखते ही फ़ौरन इस पर जोक्स बनाने शुरू कर दिए. एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “ये Leggings हैं ना?” तो दूसरे ने पूछा “क्या यह एक घोड़े के लिए है?” आप भी देखिये कुछ मज़ेदार ट्वीट्स:
आपको ये ‘स्वेटर’ देखकर कौन सा Joke याद आता है?