सचिन को रणजी में ज़ीरो पर आउट करने वाले पहले बॉलर थे भुवी, IPL में भुवी बने अर्जुन का पहला शिकार

Maahi

Arjun Tendulkar First Wicket in IPL: इन दिनों IPL में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपनी गेंदबाज़ी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. ‘मुंबई इंडियंस’ के लिए खेलने अर्जुन ने 16 अप्रैल को IPL 2023 के 22वें मुक़ाबले में ‘कोलकाता नाईट राइडर्स’ के ख़िलाफ़ अपना डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने 2 ओवर 17 रन दिये थे, लेकिन विकेट हासिल नहीं कर सके. इसके 2 दिन बाद 18 अप्रैल को ‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ के ख़िलाफ़ अर्जुन ने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट हासिल किया. ये विकेट अर्जुन ही नहीं उनके पिता सचिन तेंदुलकर के लिए भी बेहद ख़ास था.

ये भी पढ़िए: 21 साल के अर्जुन तेंदुलकर ख़ुद को कैसे रखते हैं फ़िट, ये रहा उनका Diet Plan और Fitness Routine

Timesofindia

अर्जुन तेंदुलकर का पहला विकेट

दरअसल, बीते मंगलवार को ‘मुंबई इंडियंस’ और ‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ के बीच IPL 2023 का 25वां मैच खेला गया था. ये मैच अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के लिए बेहद ख़ास रहा क्योंकि ये वही मैच था जिसमें उन्होंने अपने IPL करियर का पहला विकेट हासिल किया. अर्जुन ने इस मुक़ाबले में 2.5 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) उनके शिकार बने. अर्जुन के लिए भुवनेश्वर का विकेट बेहद ख़ास था. ख़ास क्यों था इसके पीछे भी एक इंटरेस्टिंग स्टोरी है.

Thehindu

भुवनेश्वर के विकेट के पीछे की इंटरेस्टिंग स्टोरी

ये जानने के लिए हमें 15 साल पीछे चलना होगा. बात साल 2008-09 के रणजी ट्रॉफ़ी सीज़न की है. 12 जनवरी से 16 जनवरी 2009 को हैदराबाद में यूपी और मुंबई के बीच Ranji Trophy Super League का फ़ाइनल मैच खेला जा रहा था. इस मैच में यूपी की तरफ़ से 19 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार भी खेल रहे थे. इस दौरान भुवी ने अपने स्पेल की 14वीं डिलीवरी पर सचिन तेंदुलकर को ज़ीरो पर आउट कर दिया था.

दरअसल, ये सचिन तेंदुलकर के रणजी करियर का पहला ऐसा मैच था जिसमें वो ‘ज़ीरो’ पर आउट हुए थे. तब सचिन को रणजी में ‘ज़ीरो’ पर आउट करने वाले भुवनेश्वर कुमार पहले क्रिकेटर बने थे. सचिन का ये विकेट भुवी के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और वो रातोंरात स्टार बन गये. पहली बार सौरव गांगुली की नज़र भुवी पर इसी मैच में पड़ी थी. सचिन और गांगुली के कहने पर ही एम.एस. धोनी ने भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में जगह दी थी.

आज 15 साल बाद आईपीएल मेंसचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए भुवनेश्वर कुमार का विकेट करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है.

Thehindu

आईपीएल में ‘मुंबई इंडियंस’ और ‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ के बीच खेले गए इस मुक़ाबले में हैदराबाद को आख़िरी ओवर में 20 रनों की ज़रूरत थी, ऐसे में रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी युवा अर्जुन तेंदुलकर को सौंपी. अर्जुन ने अपने इस ओवर की पहली 4 गेंदों पर केवल 5 रन दिए, जबकि 5वीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार का विकेट हासिल कर उन्होंने अपनी टीम को 14 रनों से जीत दिला दी.

ये भी पढ़िए: पेश हैं IPL में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले 10 भारतीय क्रिकेटर्स, इस टेस्ट क्रिकेटर के नाम हैं दो शतक

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL 2024 Auction: जानिए नीलामी के बाद किस IPL टीम के पास कितने करोड़ बचे हैं?
मुंबई इंडियंस IPL चैंपियन नहीं बनी तो क्या हुआ, नीता अंबानी ने फिर भी कमा लिए 23,000 करोड़ रुपये
जानिए कौन है भारतीय क्रिकेट का नया ‘यॉर्कर किंग’ आकाश मधवाल, ऋषभ पंत से है ख़ास कनेक्शन
जानिए कौन हैं मोहस‍िन ख़ान जो बने LSG की जीत के हीरो, मोहम्मद शमी से है ख़ास रिश्ता
IPL से सबसे ज़्यादा पैसा कमा चुके हैं ये 10 खिलाड़ी, जानिए विराट कोहली किस नंबर पर हैं
IPL 2023: जानिए क्या होता है ‘डायमंड डक’ जिस नियम की वजह से आश्विन हुए आउट