वो 10 खिलाड़ियों की जोड़ी जिनके बीच हुई थी तकरार, पर IPL ने बना दिया इन्हें पक्का यार

Vidushi

Cricketer Rivalry into Friends : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीज़न के लिए फैन्स की एक्साइटमेंट अगले लेवल पर पहुंच चुकी है. मौजूदा समय में लखनऊ सुपर जायंट्स सबसे ज्यादा पॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है. वहीं, दिल्ली तीन बार लगातार हार कर सबसे नीचे है. आईपीएल को एक ऐसा खेल माना जाता है, जहां कभी एक-दूसरे के कॉम्पटीटर रहे दो लोग दोस्त बन जाते हैं, वहीं दोस्त एक-दूसरे के कभी दुश्मन बन जाते हैं.

आइए आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो कभी एक-दूसरे के संग विवादों में घिरे थे, पर आईपीएल ने उन्हें साथ ला दिया.

दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या

साल 2021 में मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के दौरान दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या पर बद्तमीज़ी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने साथ में बायो-बबल भी छोड़ दिया था. उनका कहना था कि क्रुणाल ने उन्हें धमकी दी है कि वो उनका करियर ख़त्म कर देंगे. इसके बाद दीपक ने बड़ौदा टीम छोड़ दी थी. अब आज के समय में दोनों लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा हैं और एक साथ क्रिकेट खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2023 की 10 टैलेंटेड फ़ीमेल एंकर, जो इस लीग में बिखेर रही हैं अपना जलवा

आर. अश्विन और जोस बटलर

आईपीएल 2019 में आर. अश्विन किंग्स एलेवेन पंजाब और जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से खेल रहे थे. इस दौरान एक मुक़ाबले में अश्विन ने बटलर को मांकडिंग कर दिया था, क्योंकि वो गेंदबाज़ी करने से पहले क्रीज़ से काफ़ी आगे चले गए थे. उस रन आउट के बाद दोनों में बहस छिड़ गई थी. अब दोनों साथ हैं और राजस्थान रॉयल्स की टीम में हैं.

हरभजन सिंह और एस श्रीसंत

साल 2008 में आईपीएल के पहले सीज़न में हरभजन सिंह ने एक मैच में गुस्से में श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके चलते श्रीसंत मैदान पर रोते नज़र आए थे. इस घटना के बाद भज्जी को पूरे आईपीएल के सीज़न के लिए बैन कर दिया था. अब दोनों इस साल उस घटना को भूलकर एक साथ कमेंट्री कर रहे हैं.

डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो

साल 2019 की एशेज़ सीरीज़ में डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तरफ़ से खेलते नज़र आए थे. उस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को ऐसा कम्पटीशन दिया था मानो एक-दूसरे का गला काट बैठेंगे. पर उसी साल सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम में दोनों एक साथ नज़र आए थे और साथ में रनों की लंबी पार्टनरशिप की थी.

ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर कौन हैं यश दयाल जिनके 1 ओवर में रिंकू सिंह ने लगाए थे 5 छक्के

रिकी पॉन्टिंग और हरभजन सिंह

2008 में सामने आए ‘मंकीगेट‘ कांड के बाद एक अफ़वाह उड़ी थी कि रिकी पॉन्टिंग, हरभजन पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे और घोटाले के दौरान बातचीत के मूड में नहीं थे. दोनों की ऑन-फ़ील्ड दुश्मनी से सभी वाकिफ़ थे, लेकिन 2008 के बाद वाली चीज़ों ने आग में घी डालने का काम किया. साल 2013 में मुंबई इंडियंस की टीम ने दोनों को एक ही टीम में लाकर खड़ा कर दिया. उस दौरान एक मैच में रिकी पॉन्टिंग ने नामुमकिन सा दिखने वाला कैच लपक लिया था, जिसके बाद भज्जी दौड़ते हुए उनके गले लग गए थे. इसने ये साबित कर दिया था कि दोनों के बीच की ग़लतफ़हमियां अब मिट चुकी हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन