Highest Matches IPL Captains : इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल (IPL 2023) दुनिया में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक है. ऐसी कई सारी बेहतरीन और मेमोरेबल परफॉरमेंस हैं, जो आईपीएल के इतिहास में देखी गई हैं. ऐसे कई प्लेयर्स हैं, जिन्होंने आईपीएल के सभी एडिशन में बतौर कप्तान अपनी काबिलियत दिखाई है.
आइए आपको उन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा मैच आईपीएल में खेले हैं.
1- महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल 2023 के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया. भले ही CSK की टीम ये मैच हार गई, लेकिन इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रच दिया. वो आईपीएल के 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं. इसके अलावा अपनी कप्तानी में धोनी ने CSK टीम को 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल का ख़िताब दिलाया है.
ये भी पढ़ें: ई गेंद गईल मैदान के पार… जानिए कौन हैं IPL में भोजपुरी कमेंट्री से गर्दा उड़ाने वाले शिवम सिंह
2- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. उनकी टीम 2008 के बाद से पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. उन्होंने बतौर कप्तान आईपीएल में 146 मैच खेले हैं.
3- विराट कोहली
विराट कोहली इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बतौर कप्तान आईपीएल में 140 मैच खेले हैं. हालांकि, उनकी कप्तानी में अभी तक ये टीम एक बार भी आईपीएल का ख़िताब अपने नाम नहीं कर पाई है.
4- गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. मौजूदा समय में वो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर हैं. जब वो आईपीएल खेल रहे थे, तब वो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे थे. उन्होंने बतौर कप्तान आईपीएल में 129 मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें: IPL में ‘इंपैक्ट प्लेयर’ का ज़बरदस्त इंपैक्ट, ये 7 खिलाड़ी अपनी टीम को दिला चुके हैं जीत
5- एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट आईपीएल के पहले तीन सीज़न में डेक्कन चार्जस के डेप्यूटी कप्तान रहे थे. इसके बाद उन्हें किंग्स 11 पंजाब का कप्तान बनाया गया था. उन्होंने बतौर कप्तान आईपीएल में 74 मैच खेले हैं.
6- डेविड वार्नर
डेविड वार्नर ने बतौर कप्तान 73 मैच खेले हैं. मौजूदा सीज़न में वो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं.