IPL में शतक जड़ने वाले वो 5 क्रिकेटर्स, जो नेशनल टीम में चांस मिलने का अब तक कर रहे हैं इंतज़ार

Vidushi

IPL Players Century : पहले घरेलू क्रिकेट में क्रिकेटर की परफॉरमेंस पर निर्भर करता था कि वो नेशनल टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. हालांकि, जब से 2008 में आईपीएल (IPL) की शुरुआत हुई है, तब से चयनकर्ताओं ने इस टूर्नामेंट की परफॉरमेंस को भी ध्यान में रखना शुरू कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल दुनिया की सबसे कॉम्पटीटिव टी20 लीग के रूप में उभरी है, जिसमें इंटरनेशनल प्लेयर्स भी होते हैं. घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले ख़िलाड़ी सभी अनुभवी ख़िलाड़ी से काफ़ी कुछ सीख सकते हैं और ख़ुद को इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार कर सकते हैं.

अक्सर IPL में बेहतरीन परफॉरमेंस होने पर क्रिकेटर्स को नेशनल टीम में जगह मिली है. हालांकि, ऐसे भी काफ़ी बैट्समैन हैं, जिन्होंने IPL में शतक जड़ा है और उनकी परफॉरमेंस भी शानदार थी, लेकिन फिर भी अब तक वो भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं. आइए आपको कुछ उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बता देते हैं.

1- पॉल वल्थाटी

पॉल वल्थाटी 2011 में किंग्स इलेवेन पंजाब टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ 120 रन जड़े थे. उस आईपीएल सीज़न में पॉल वल्थाटी ने ऐसा खेल दिखाया था कि उन्हें इंडिया का अगला स्टार तक कहा जाना लगा था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय नेशनल टीम में जगह नहीं मिली और वो धीरे-धीरे गुमनाम हो गए.

ये भी पढ़ें: IPL से सबसे ज़्यादा पैसा कमा चुके हैं ये 10 खिलाड़ी, जानिए विराट कोहली किस नंबर पर हैं

2- यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने इस सीज़न में मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ शतक ठोंका है. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उन्हें इस सीज़न का स्टैंडआउट प्लेयर बताया है. लेकिन अब तक उनके नेशनल टीम में आने की कोई ख़बर नहीं है.

3- रजत पाटीदार

रजत पाटीदार 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ़ से खेले थे. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ 112 रन मारे थे. हालांकि, अभी तक वो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में ही नज़र आए हैं.

4- देवदत्त पडिक्कल

देवदत्त भी RCB की तरफ़ से 2021 में खेले थे. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ 101 रन जड़े थे. पर अभी तक वो नेशनल टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं.

5- प्रभसिमरन कौर

प्रभसिमरन कौर ने आईपीएल के इस सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ 103 रन बनाए हैं. वो पंजाब किंग्स की टीम में हैं. हालांकि, उनके नेशनल टीम में शामिल होने की ख़बरें दूर-दूर तक नहीं हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए कौन हैं संजीव गोयनका जिनके साथ मिलकर विराट कोहली ने की है बिज़नेस में पार्टनरशिप
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
इस ट्विटर यूज़र ने कहा कि IPL देखना समय की बर्बादी है, लोग बोले- ‘भाई जीने दो सबको’
मुंबई इंडियंस IPL चैंपियन नहीं बनी तो क्या हुआ, नीता अंबानी ने फिर भी कमा लिए 23,000 करोड़ रुपये
MS Dhoni IPL Records: IPL के इतिहास में धोनी ने बनाए हैं ये 8 Records, जो शायद ही कभी टूटे
IPL 2023: धोनी का ऑटोग्राफ़ हो या रिंकू सिंह के पांच छक्के, ये हैं इस सीज़न के 12 यादगार पल