टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज़ थे मोहित शर्मा, मौक़े नहीं मिले तो बने नेट बॉलर, अब की शानदार वापसी

Maahi

Mohit Sharma Come Back In IPL: भारत के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की गिनती कभी भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में हुआ करती थी. साल 2013-2015 में मोहित शर्मा को इरफ़ान पठान के बाद टीम इंडिया के बेस्ट इन-स्विंगर और आउट-स्विंगर गेंदबाज़ के तौर पर जाना जाता था. लेकिन वक़्त ने ऐसा पास पलटा कि आज मोहित आईपीएल में नेट बॉलर बनकर रह गये. आख़िरकार मोहित ने 3 साल बाद गुरुवार को गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुये पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ शानदार गेंदबाज़ी कर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया और और ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने.

ये भी पढ़िए: जानिए आख़िर कौन हैं यश दयाल जिनके 1 ओवर में रिंकू सिंह ने लगाए थे 5 छक्के

bjsports

मोहित शर्मा की IPL में शानदार वापसी

34 वर्षीय मोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 में पहली गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुये शानदार वापसी की है. लेकिन गुजरात टाइटंस के लिए खेलने का सफ़र उनके लिए आसान नहीं रहा. वो पिछले सीज़न इस टीम के साथ बतौर नेट बॉलर जुड़े थे, लेकिन इस साल कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच आशीष नेहरा उन्हें मौका दिया और मोहित भी उनके भरोसे पर खरे उतरे. 3 साल बाद अपने कमबैक मैच में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए मोहित ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाये.

Amarujala

मोहित शर्मा के लिए ’13 अप्रैल’ का दिन ख़ास

मोहित शर्मा के लिए 13 अप्रैल का दिन बेहद ख़ास रहा है. 10 साल पहले 13 अप्रैल, 2013 को मोहित ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. मोहित पिछले 3 साल से IPL में मौके तलाश रहे थे. लेकिन मौके मिले नहीं. आख़िरकार आशीष नेहरा की बदौलत 3 साल बाद मोहित ने 13 अप्रैल, 2023 को IPL में शानदार वापसी की है. मोहित ने अपना आख़िरी आईपीएल मैच 20 सितंबर, 2020 को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था.

gstatic

धोनी की कप्तानी में बने ‘चैंपियन गेंदबाज़’

मोहित शर्मा ने 13 अप्रैल, 2013 को आईपीएल में ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ के लिए डेब्यू किया था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वो CSK के लिए शानदार गेंदबाज़ बनकर उभरे थे. इस दौरान उन्होंने आईपीएल में Chennai Super Kings, Punjab Kings, Delhi Capitals की तरफ़ से खेलते हुए 86 मैचों में 94 विकेट चटकाये थे. लेकिन ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ का साथ छूटने और इंजरी के चलते पिछले 3 सालों से हर आईपीएल फ्रेंचाइज़ी ने भी मोहित से मुंह फेर लिया था और वो ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.

Timesnowhindi

आशीष नेहरा ने कैसे की मदद?

मोहित शर्मा ने अपनी वापसी को लेकर बताया कि, ‘मैं गुजरात टाइटंस के लिए अपने डेब्यू को लेकर उत्साहित था. लेकिन, कई सालों बाद आईपीएल में हो रही वापसी को लेकर नर्वस भी था. पिछले साल मैंने बैक सर्जरी से उबरने के बाद घरेलू क्रिकेट खेला था. कम ही लोगों को ये पता था कि मैंने घरेलू क्रिकेट भी खेला है. पिछले साल मुझे आशीष नेहरा का फ़ोन कॉल आया था, इस दौरान उन्होंने मुझसे गुजरात टाइटंस के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़ने के कहा तो मैंने भी सोचा घर बैठकर क्या करूंगा, क्यों न इस मौके का फ़ायदा उठाया जाय और टीम के साथ बतौर नेट बॉलर जुड़ गया’.

Amarujala

‘नेट बॉलर होना बुरा नहीं’

नेट बॉलर का अनुभव कैसा था इस सवाल के जवाब में मोहित ने कहा कि, ‘नेट गेंदबाज़ बनना किसी भी लिहाज़ से ख़राब नहीं है. इससे आप कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में बने रहते हैं. आपको अच्छे बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी करने का मौका मिलता है. आप गेंदबाज़ के तौर पर और निखरते हैं. गुजरात टाइटंस में माहौल काफ़ी अच्छा है. यहां नेट बॉलर के साथ टीम के अन्य सदस्यों जैसा व्यवहार ही किया जाता है. चाहे वो मुख्य गेंदबाज़ हो या नेट गेंदबाज़ हर किसी को सेम ड्रिल से गुजरन पड़ता है’.

Amarujala

टीम इंडिया में किया था शानदार डेब्यू

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने साल 2013 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था. ज़िम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए 2 मैच खेले और शानदार इकॉनोमी के साथ 3 विकेट हासिल किये थे. मोहित टीम इंडिया में अपनी इन-स्विंग और और आउट स्विंग गेंदबाज़ी के लिए काफ़ी मशहूर थे. ख़ासकर गेंदबाज़ी के दौरान वो बेहद किफ़ायती गेंदबाज़ी करते थे.

Onmanorama

भारत के लिए ‘वर्ल्ड कप’ खेलने और आईपीएल में ‘पर्पल कैप’ जीतने वाले मोहित दुनिया के एकमात्र गेंदबाज़ हैं जो किसी IPL टीम के लिए नेट गेंदबाज़ बने. किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए नेट गेंदबाज़ बनाना बेहद दुःखद बात है. लेकिन 34 साल के मोहित ने इससे सीखते हुए न केवल क्रिकेट में शानदार वापसी की, बल्कि उन युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करने का काम किया जो क्रिकेट को सिर्फ़ पैसों के लिए खेलना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए आख़िर 1 मैच की कितनी फ़ीस लेते हैं IPL के नए सिक्सर किंग ‘रिंकू सिंह’

आपको ये भी पसंद आएगा
Rinku Singh Six: साउथ अफ़्रीका में आया रिंकू सिंह का तूफ़ान, ‘शिशातोड़’ छक्का मारकर किया आगाज़
इस वर्ल्ड कप ScoopWhoop Hindi के साथ Team India के लिए चीयर करें और कहें #EkCupHoJaaye
Commonwealth Games 2022: देश को है इन 17 भारतीय प्लेयर्स से मेडल की उम्मीद, देखिए लिस्ट
जानिए आख़िर वो कौन सी वजह थी जिसने ‘सुधीर’ को बनाया भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा फ़ैन
विराट कोहली से लेकर पुजारा तक, ये हैं इंडियन क्रिकेट टीम के वो 10 खिलाड़ी जो वेजिटेरियन हैं
1983 ‘वर्ल्ड कप’ टीम का वो क्रिकेटर जो भारत के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सका