रिंकू सिंह की धुंआधार बल्लेबाज़ी ने जीता फ़ैंस का दिल, फ़ैंस बोले- ‘फ़्लावर समझे क्या, फ़ायर है ये’

Maahi

Pocket Dynamite Rinku Singh Batting: हैदराबाद में कल ‘कोलकाता नाईट राइडर्स’ और ‘सनराइज़र्स हैदराबाद‘ के बीच IPL 2023 का 47वां मुक़ाबला खेला गया. इस रोमांचक मुक़ाबले में KKR ने SRH को 5 रनों से करारी शिकस्त दी. हैदराबाद को आख़िरी ओवर में केवल 9 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाज़ी कर अपनी टीम को 5 रनों से जीत दिला दी. वरुण चक्रवर्ती भले ही आख़िरी ओवर में KKR की जीत के हीरो रहे, लेकिन मैच के असली हीरो तो रिंकू सिंह (Rinku Singh) ही थे. रिंकू सिंह की शानदार पारी के दम पर ही KKR ने SRH को 171 रनों का टारगेट दिया था.

ये भी पढ़िए: जानिए आख़िर 1 मैच की कितनी फ़ीस लेते हैं IPL के नए सिक्सर किंग ‘रिंकू सिंह’

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया, लेकिन उनका कोई भी बल्लेबाज़ उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पाया, सिवाय रिंकू सिंह और नितीश राणा के…! मैच के रियल हीरो एक बार फिर से रिंकू सिंह ही साबित हुए. रिंकू उस समय बल्लेबाज़ी करने उतरे जब टीम 4.4 ओवरों में 35 रन पर अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद रिंकू सिंह ने नितीश राणा के साथ मिलकर टीम को 96 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.

iplt20

कप्तान नीतीश राणा 96 रनों के स्कोर पर 42 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन रिंकू सिंह मैदान पर डटे रहे. रिंकू ने पुच्छल्ले बल्लेबाज़ों के साथ मिलकर टीम को 171 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने 35 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 46 रनों की दमदार पारी खेली.

thecricketlounge

रिंकू सिंह अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के कारण एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. फ़ैंस उन्हें KKR का संकटमोचक बता रहे हैं.

https://twitter.com/swatic12/status/1651248941634052096
https://twitter.com/KKRSince2011/status/1654145778099576836
https://twitter.com/KKRSince2011/status/1654327528486744064
https://twitter.com/KKRSince2011/status/1654193975665004544

ये भी पढ़िए: कभी डिलीवरी बॉय तो कभी थे सफ़ाईकर्मी, जानिए कौन हैं IPL में बल्ले से धमाका करने वाले रिंकू सिंह

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL 2024 Auction: जानिए नीलामी के बाद किस IPL टीम के पास कितने करोड़ बचे हैं?
मुंबई इंडियंस IPL चैंपियन नहीं बनी तो क्या हुआ, नीता अंबानी ने फिर भी कमा लिए 23,000 करोड़ रुपये
जानिए कौन है भारतीय क्रिकेट का नया ‘यॉर्कर किंग’ आकाश मधवाल, ऋषभ पंत से है ख़ास कनेक्शन
जानिए कौन हैं मोहस‍िन ख़ान जो बने LSG की जीत के हीरो, मोहम्मद शमी से है ख़ास रिश्ता
IPL से सबसे ज़्यादा पैसा कमा चुके हैं ये 10 खिलाड़ी, जानिए विराट कोहली किस नंबर पर हैं
IPL 2023: जानिए क्या होता है ‘डायमंड डक’ जिस नियम की वजह से आश्विन हुए आउट