Pocket Dynamite Rinku Singh Batting: हैदराबाद में कल ‘कोलकाता नाईट राइडर्स’ और ‘सनराइज़र्स हैदराबाद‘ के बीच IPL 2023 का 47वां मुक़ाबला खेला गया. इस रोमांचक मुक़ाबले में KKR ने SRH को 5 रनों से करारी शिकस्त दी. हैदराबाद को आख़िरी ओवर में केवल 9 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाज़ी कर अपनी टीम को 5 रनों से जीत दिला दी. वरुण चक्रवर्ती भले ही आख़िरी ओवर में KKR की जीत के हीरो रहे, लेकिन मैच के असली हीरो तो रिंकू सिंह (Rinku Singh) ही थे. रिंकू सिंह की शानदार पारी के दम पर ही KKR ने SRH को 171 रनों का टारगेट दिया था.
ये भी पढ़िए: जानिए आख़िर 1 मैच की कितनी फ़ीस लेते हैं IPL के नए सिक्सर किंग ‘रिंकू सिंह’
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया, लेकिन उनका कोई भी बल्लेबाज़ उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पाया, सिवाय रिंकू सिंह और नितीश राणा के…! मैच के रियल हीरो एक बार फिर से रिंकू सिंह ही साबित हुए. रिंकू उस समय बल्लेबाज़ी करने उतरे जब टीम 4.4 ओवरों में 35 रन पर अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद रिंकू सिंह ने नितीश राणा के साथ मिलकर टीम को 96 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.
कप्तान नीतीश राणा 96 रनों के स्कोर पर 42 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन रिंकू सिंह मैदान पर डटे रहे. रिंकू ने पुच्छल्ले बल्लेबाज़ों के साथ मिलकर टीम को 171 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने 35 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 46 रनों की दमदार पारी खेली.
रिंकू सिंह अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के कारण एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. फ़ैंस उन्हें KKR का संकटमोचक बता रहे हैं.
ये भी पढ़िए: कभी डिलीवरी बॉय तो कभी थे सफ़ाईकर्मी, जानिए कौन हैं IPL में बल्ले से धमाका करने वाले रिंकू सिंह