IPL 2023: धाकड़ बल्लेबाज़ Rinku Singh हैं KKR के लिए संकटमोचक, ये 5 विस्फोटक पारियां हैं सुबूत

J P Gupta

Rinku Singh IPL Best Innings: रिंकू सिंह इस सीज़न KKR की टीम के लिए संकटमोचक का रोल निभाते दिख रहे हैं. कल के मैच में जब उनकी टीम SRH के विरुद्ध खेलते हुए स्ट्रगल कर रही थी तो उन्होंने ही टीम के स्कोर को 171 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को मैच जिताया. इसी के साथ ही रिंकू सिंह इस आईपीएल में नॉन-ओपनर के रूप में सर्वाधिक रन (316) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब रिंकू सिंह मुश्किल में फंसी टीम को संकट से उबारा हो. इससे पहले भी वो कई बार अपनी टीम के लिए IPL 2023 में धमाकेदार पारी खेल चुके हैं. आइए जानते हैं रिंकू सिंह की ऐसी ही विस्फोटक पारियों के बारे में… (Rinku Singh High Score Innings)

Rinku Singh Best Innings in IPL

ये भी पढ़ें: दिल से भी स्टार हैं रिंकू सिंह, ग़रीब क्रिकेटर्स के लिए बनवा रहे हैं 50 लाख रुपए का हॉस्टल

1. गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ 21 गेंदों पर 48 रन

Business Today

IPL के 13वें मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने धमाकेदार पारी खेली. गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ खेली गई इस पारी में उन्होंने 21 गेंदों पर 48 रन बनाए थे. उन्होंने यश दयाल के ख़िलाफ आख़िरी ओवर में 5 बॉल पर 5 सिक्स जड़ टीम को मैच जीता दिया था. इस मैच के बाद टीम के को-ओनर शाहरुख़ ख़ान ने भी उनको कॉल कर बधाई दी और उनकी शादी में भी डांस करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर 1 मैच की कितनी फ़ीस लेते हैं IPL के नए सिक्सर किंग ‘रिंकू सिंह’

2. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के विरुद्ध 33 गेंदों पर 46 रन

Khaleej Times

RCB Vs KKR के मैच में 6 अप्रैल को केकेआर की टीम मुश्किल में थी. उनके 47 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. गुरबाज ने पारी संभाली पर वो भी आउट हो गए. तब रिंकू सिंह ने शार्दुल ठाकुर के साथ मैच संभाला. दोनों ने मिलकर 103 रन की पार्टनरशिप बनाई. इसमें रिंकू सिंह ने 33 बॉल में 46 रन बनाए थे. ये मैच केकेआर के नाम रहा.

3. सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ 31 गेंदों पर 58* रन

YouTube

SRH Vs KKR के मैच में हैदराबाद ने केकेआर के सामने 229 रनों का टारगेट रखा था. लक्ष्य बड़ा था. केकेआर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. टीम का स्कोर 5/96 था. तब रिंकू सिंह आए और मैच में जान डाली. रिंकू ने 31 गेंदों पर 58* रन बनाए. वो मैच तो नहीं जिता सके, लेकिन अपनी पारी से लोगों का दिल जीत लिया.

4. चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध 33 गेंदों पर 53* रन

twitter

रिंकु सिंह ने इस सीज़न एक और धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध 33 गेंदों पर 53* रन ठोक डाले. हालांकि वो मैच नहीं जिता पाए, लेकिन उनकी विस्फोटक पारी देख एक बार CSK की टीम को लग गया था मैच उनके हाथों से फिसल गया है.

5. सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ 35 गेंदों पर 46 रन

twitter

सिक्सर किंग रिंकू सिंह ने कल खेले गए SRH Vs KKR के मैच में भी मैच विनिंग नॉक खेली. उन्होंने  35 गेंदों पर 4 चौके और एक सिक्स की मदद से 46 रन बनाए. इनके इस इननिंग की बदौलत ही टीम 171 रनों का लक्ष्य दे पाई विरोधी टीम को. जवाब में SRH की टीम सिर्फ़ 166 रन ही बना पाई.

इनमें से कौन-सी इनिंग आपकी फ़ेवरेट है, कमेंट बॉक्स में बताना.

क्या लगता है कौन जीतेगा आज का मैच? खेलो #ScoopWhoopPremierLeague पर Predict and Win और जीतो 50,000 तक का इनाम.
https://www.scoopwhoop.com/swpl/

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार