जानिए कौन हैं रिंकू सिंह के कोच, जिनको 5 छक्के जड़ने के बाद क्रिकेटर ने किया था कॉल

Vidushi

Rinku Singh Coach : 6,6,6,6,6…आख़िरी ओवर में छक्कों की बौछार करने वाले क्रिकेटर रिंकू सिंह ओवरनाइट सेंसेशन बन गए हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला रिंकू सिंह (Rinku Singh) और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भूल पाना मुश्किल नहीं बेहद मुश्किल होगा. इस मैच में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से धूल चटाकर रिंकू सिंह ने ऐतिहासिक जीत दिलाई. उन्होंने 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ कर शानदार पारी खेली.

इसके बाद से ही रिंकू सिंह का बोलबाला हर भारतीय की जुबां पर है. क्या आप जानते हैं कि रिंकू को शुरुआती समय में क्रिकेट की ABCD सिखाने वाले कोच कौन थे? आइए आज हम आपको उनके कोच के बारे में विस्तार से बताते हैं.

ये भी पढ़ें: कभी डिलीवरी बॉय तो कभी थे सफ़ाईकर्मी, जानिए कौन हैं IPL में बल्ले से धमाका करने वाले रिंकू सिंह

रिंकू के करियर के शुरुआती समय के कोच

हम बात कर रहे हैं रिंकू सिंह की क्रिकेट में नींव मज़बूत करने वाले कोच मसूद ज़फ़र अमीनी की. वो मौजूदा समय में अलीगढ़ में रहते हैं, जो अपने शिष्य के कारनामे पर गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं. हाल ही में जब उन्होंने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में रिंकू सिंह के बारे में बात की, तो उनके चेहरे की ख़ुशी साफ़ झलक रही थी.

शुरूआती दिनों को किया याद

मसूद ने उस इंटरव्यू में शुरूआती दिनों को याद किया और बताया कि शुरुआत से ही रिंकू सिंह नैचुरल टैलेंटेड और फ़िनिशर थे. वो मैच ख़त्म करके ही आते थे. उनको क्रिकेट खेलने की भूख थी. एक क़िस्सा सुनाते हुए मसूद ने बताया कि 10-12 साल पहले अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने एक इंटर स्कूल टूर्नामेंट करवाया था, जिसमें रिंकू अलीगढ़ मॉडर्न पब्लिक स्कूल की तरफ़ से खेले थे. इस टूर्नामेंट के तीन मैचों में उन्होंने 50-50 नाबाद रन बनाए थे.

जब रिंकू को यूपी के अंडर-16 ट्रायल के लिए भेजा गया

मसूद ने बताया कि इस परफॉरमेंस के बाद उनके ज़ेहन में रिंकू को यूपी के अंडर-16 ट्रायल में भेजने का ख्याल आया. जब पहली बार उन्होंने कानपुर के कमला क्रिकेट क्लब में उन्होंने ट्रायल दिया, तब उनका सेलेक्शन नहीं हुआ. लेकिन इसके अगले साल अंडर-16 में उनका सेलेक्शन हो गया. इसके बाद उन्होंने यूपी के अंडर-19 में अपनी जगह बनाई. फिर यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी खेली और अब आईपीएल खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

इस दोस्त ने की रिंकू की मदद

मसूद ने ये भी बताया कि शुरुआती दिनों में रिंकू के साथ उनके दोस्त ज़ीशान भी क्रिकेट खेलते थे. लेकिन उसने क्रिकेट बाद में छोड़ दिया. अब वो बिज़नेस कर रहे हैं. उनके मुताबिक क्रिकेट काफ़ी महंगा खेल था. मसूद ने बताया था कि 9 अप्रैल को अपनी शानदार पारी खेलने के बाद रिंकू का उनके पास फ़ोन आया था. मसूद ने बताया कि “मैंने उससे यही कहा अभी तो यह आईपीएल है, लेकिन मैं चाहता हूं तुम इंडिया खेलो… और मैच फ़िनिशर वाला रोल कायम रखो.” मसूद चाहते हैं कि रिंकू और आगे बढ़े और अलीगढ़ का नाम रोशन करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने क्यों किया रिलीज़, ये थी इसके पीछे की ख़ास वजह
मोहम्मद शमी क्रिकेट मैदान पर ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी हीरो हैं, फ़रिश्ता बनकर बचाई एक शख़्स की जान
सलाम! World Cup में टूटे हुए घुटने के साथ खेले थे मोहम्मद शमी, हर मैच के बाद लेते थे इंजेक्शन
मोहम्मद शमी की दर्दभरी कहानी, जब कहा गया ‘देशद्रोही’, 3 बार ख़ुद को मारना चाहा, फिर ऐसे की वापसी
रन बनाने में ही नहीं चैरिटी में भी आगे हैं Hitman रोहित शर्मा, करते रहते हैं नेक काम, ये रही लिस्ट
WC 23: ‘नहीं करूंगा डेट…’ 10 Pics में देखिए फ़ैंस की दीवानगी, कुछ यूं करते हैं प्लेयर्स का हौसला अफ़जाई