Suryakumar Yadav IPL Best Innings: कल 9 मई को हुए MI Vs RCB के मैच में मुंबई की टीम ने आरसीबी को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही वो अंक तालिका (Points Table) में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. मुंबई इंडियन्स ने इस मैच में दो बड़े रिकॉर्ड भी बनाए. इन्हें आप यहां देख सकते हैं:
मुंबई की टीम ने 21 गेंद शेष रहते ही 200 रनों का लक्ष्य बना डाला. इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव. उन्होंने RCB के गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की. IPL 2023 में कुछ एक पारियों को छोड़ दें तो उन्होंने कई धमाकेदार पारी खेली हैं.
आइए जानते हैं मिस्टर 360 यानी सूर्यकुमार यादव की ऐसी ही विस्फोटक पारियों के बारे में…
ये भी पढ़ें: Virat Kohli vs Gautam Gambhir: 10 साल पुरानी है इनकी ‘दुश्मनी’, IPL में कई बार किए हैं झगड़ा
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध 35 गेंदों पर 83 रन
इस सीज़न की सूर्यकुमार यादव की बेस्ट पारी कल के मैच में देखने को मिली. उन्होंने कल 7 चौके और 6 सिक्स की मदद से 35 गेंदों पर 83 रन बना अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की. इस मैच में उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए. सूर्यकुमार ने आईपीएल 3000 रन पूरे किए, अपना बेस्ट स्कोर इसी मैच में बनाया और वानखेड़े स्टेडियम में 100 छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए. (Suryakumar Yadav High Score Innings)
ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर 1 मैच की कितनी फ़ीस लेते हैं IPL के नए सिक्सर किंग ‘रिंकू सिंह’
2. राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ 29 गेंदों पर 55 रन
SKY ने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ हुए मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नज़ारा पेश किया. उन्होंने 29 गेंदों पर 55 रन बना टीम के लिए मैच जीतना आसान बना दिया. इनकी इस पारी की तारीफ़ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने भी की थी.
3. पंजाब किंग्स के विरुद्ध 31 गेंदों पर 66 रन
PBKS के विरुद्ध खेलते हुए सूर्यकुमार को देख ऐसा लग रहा था आज तो ये टीम गई. उन्होंने 23 रनों में अर्धशतक बनाया और 31 गेंदों पर कुल 66 रन. SKY ने ईशान किशन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी बनाई. उनकी इस इनिंग की बदौलत ही टीम मैच जीत पाई.
4. पंजाब किंग्स के ख़िलाफ 26 गेंदों पर 57 रन
इस सीज़न के मैच नंबर 31 में सूर्यकुमार यादव ने अपनी खोई हुई चमक वापस पाई थी. उन्होंने सीज़न में पहली बार SKY वाली छवि दिखाई थी. सूर्यकुमार PBKS के विरुद्ध खेलते हुए 26 गेंदों पर 57 रन बनाकर मैच में टीम को वापसी का मौक़ा दिया. लेकिन अफ़सोस उनकी टीम हार गई, पर अपनी इस पारी से सूर्यकुमार ने दिल ज़रूर जीत लिया.
SKY की कौन सी इनिंग आपको सबसे कमाल की लगी, कमेंट बॉक्स में बताना.
क्या आपकी क़िस्मत है आपके साथ? खेलो #ScoopWhoopPremierLeague पर Predict and Win और जीतो 50,000 तक का इनाम.
खेलो और हर रोज़ जीतो Discount Coupons और Good Points जैसे Exciting Prizes.