Arjun Tendulkar: 140 kph की रफ़्तार से फेंकते हैं गेंद, जानिए उनसे जुड़े 9 चौंका देने वाले Facts

Nikita Panwar

Arjun Tendulkar Unknown Facts: लेजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रविवार को IPL 2023 में डेब्यू किया है. साथ ही उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के ख़िलाफ़ पहला विकेट (Arjun Tendulkar First Ipl Wicket) लिया. इस तरह मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 14 रनों से हराकर जीत हासिल की थी. उनकी गेंदबाज़ी की रफ़्तार ने सबको हक्का-बक्का कर दिया. 23 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर 130-140 kph की स्पीड से गेंदबाज़ी करते हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अर्जुन तेंदुलकर से जुड़े Unknown Facts बताते हैं. (Arjun Tendulkar Unknown Facts In Hindi)

ये भी पढ़ें: IPL 2023 में डेब्यू कर सकते हैं ये 10 युवा क्रिकेटर, अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी है शामिल

अर्जुन तेंदुलकर से जुड़े रोचक तथ्य (Arjun Tendulkar Unknown Facts In Hindi)

1- अर्जुन तेंदुलकर ने डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) में गोवा (Goa) और मुंबई (Mumbai) की टीम से खेला है.

Times Of India

2- 2017 में, अर्जुन तेंदुलकर ने जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को यॉर्कर मारकर Injured कर दिया था. हालांकि जॉनी को ज़्यादा चोट नहीं लगी थी और उन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa) के ख़िलाफ़ ओपनिंग टेस्ट मैच खेला था.

3- अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) से की है. (Arjun Tendulkar Education)

India Today

4- Arjun Tendulkar Coach: अर्जुन तेंदुलकर के कोच योगराज सिंह (Yograj Singh) हैं. उनके अंडर ही उन्होंने अपनी बैटिंग स्किल्स अच्छी की थी. बता दें कि योगराज सिंह ऑल राउंडर युवराज सिंह के पिता हैं.

5- अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाज़ी की स्पीड बहुत ज़बरदस्त है. बता दें कि वो 130-140 KPH की स्पीड से गेंद फेंकते हैं. जो कि उनकी उम्र के लिए बहुत ही इंप्रेसिव है. (Arjun Tendulkar Bowling Speed)

c.ndtvimg

6- पाकिस्तानी लेजेंड वसीम अकरम ने भी अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ़ करते हुए कहा, “वो 15 साल का भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश या श्रीलंका में किसी भी अन्य बच्चे की तरह है पर वो अपने क्रिकेट को लेकर बहुत उत्साहित है.

indianexpress

7- क्रिकेट के हर फ़ैन के लिए सचिन तेंदुलकर उनके भगवान हैं. लेकिन उनके खुद के बेटे के आइडल ऑस्ट्रेलियन लेफ़्ट आर्म पेसर (Left-Arm Pacer) मिशेल स्टार्क और इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स हैं.

Businessupturn

ये भी पढ़ें: वो 6 खिलाड़ी जिन्होंने रणजी में किया शानदार प्रदर्शन, लेकिन सेलेक्टर्स IPL के आगे कुछ देख ही नहीं रहे

8- अर्जुन तेंदुलकर ने अपना डेब्यू हैरिस शील्ड टूर्नामेंट 2011 से किया था. ये वही टूर्नामेंट है, जहां अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर ने विनोद कांबली के साथ 664 की रन पार्टनरशिप बनाई थी.

thenewsminute

9- सारा तेंदुलकर अर्जुन की बड़ी बहन है. जिसके साथ उनका बहुत अच्छा रिश्ता है.

सबको Predict करना आता नहीं और हमारा जाता नहीं क्या लगता है कौन जीतेगा आज का मैच? केवल Predict मत करो साथ में 50,000 तक का इनाम भी जीतो यार! https://www.scoopwhoop.com/swpl/

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए भारतीय बल्लेबाज़ों के पॉपुलर Signature शॉट के नाम, जिन्हें फ़ैंस भी करते हैं पसंद 
सचिन तेंदुलकर ही नहीं इन 8 सेलेब्स के स्टैच्यू भी हो चुके हैं खराब, इन्हें देख छूटी थी सबकी हंसी
वो शख़्स जिसने वर्ल्ड क्रिकेट को दिया था सचिन तेंदुलकर जैसा क्रिकेटर, आचरेकर तो सिर्फ़ कोच थे
90’s के ये 10 भारतीय क्रिकेटर्स तो आपके फ़ेवरेट होंगे ही, इनकी Wifes कौन हैं आज वो भी जान लीजिए
Sachin Tendulkar Records: सचिन के वो 10 रिकॉर्ड्स जो शायद ही कभी टूटें, कोई भी नहीं है आस-पास
क्रिकेट से रिटायर के बाद भी सचिन हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, जानिए कहां से करते हैं कमाई