जानिए कौन है भारतीय क्रिकेट का नया ‘यॉर्कर किंग’ आकाश मधवाल, ऋषभ पंत से है ख़ास कनेक्शन

Maahi

IPL 2023: इंडियां प्रीमियर लीग (IPL) में बीते रात मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच दूसरा क़्वालिफ़ायर मैच खेला गया. इस अहम मुक़ाबले में मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ ही IPL 2023 में लखनऊ का सफ़र समाप्त हो गया है. जबकि शानदार जीत के बाद Mumbai Indians फ़ाइनल की रेस के लिए 26 मई को Gujarat Titans से भिड़ेगी. इस मुक़ाबले में मुंबई की जीत के हीरो आकाश मधवाल (Akash Madhwal) बने. आकाश ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट झटक लिए. इस तरह उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

ये भी पढ़िए: जानिए कौन है ‘बेबी मलिंगा’, जिसे IPL में धोनी ने बना दिया है डेथ ओवर्स का ‘बादशाह’

Aajtak

29 साल के आकाश मधवाल का आईपीएल के प्लेऑफ़ मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डग बोलिंजर ने साल 2010 में डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ के प्लेऑफ़ या नॉकआउट (सेमीफाइनल) में 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे. ये आकाश का आईपीएल में डेब्यू सीज़न है. उन्होंने अपना पहला मैच 3 मई, 2023 को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ खेला था. आकाश इन दिनों IPL में अपनी यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाज़ों के लिए ख़ौफ़ बन गए हैं. वो अब तक 7 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/Csp0wfZsrSj/

असल ज़िंदगी में कौन हैं आकाश मधवाल

आकाश मधवाल का जन्म 25 नवंबर, 1993 को उत्तराखंड के रूड़की में हुआ था और वो ऋषभ पंत के पड़ोसी हैं. आकाश के पिता भारतीय सेना में थे. सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद आकाश एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते थे. आकाश अपने कॉलेज के लिए टेनिस बॉल क्रिकेट और फ़ुटबॉल खेला करते थे और वो राष्ट्रीय स्तर पर अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व भी कर चुके थे. इसके साथ-साथ वो पूरे उत्तराखंड में घूम-घूमकर शौकिया टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते थे.

Espncricinfo

आकाश मधवाल ने 24 साल की उम्र में टेनिस बॉल क्रिकेट छोड़कर पेशेवर क्रिकेट में करियर बनाने का फ़ैसला किया था. इस उम्र में क्रिकेटर एज ग्रुप और अपने राज्य के लिए क्रिकेट खेल चुके होते हैं. आख़िरकार साल 2018 वो नौकरी छोड़कर रूड़की में एक प्राइवेट क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले अवतार सिंह के से कोचिंग लेने लगे, जो एक समय ऋषभ पंत के भी बचपन के कोच रह चुके हैं. इस दौरान उन पर तब उत्तराखंड के रणजी कोच रहे वसीम जाफ़र और वर्तमान कोच मनीष झा की नज़र पड़ी.

indianexpress

उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कप्तान

आकाश मधवाल ने साल 2019 में पहली बार उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल दिया था और सेलक्ट हो गये. इस दौरान कोच वसीम जाफ़र की वजह से उन्हें 8 नवम्बर, 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में कर्नाटक के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच खेला था. आज आकाश उत्तराखंड के लिए तीनों फ़ॉर्मेट में खेलते हैं. वो अब तक उत्तराखंड के लिए फ़र्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी-20 में कुल मिलाकर 67 विकेट झटक चुके हैं और सीमित ओवरों के क्रिकेट का कप्तान भी हैं.

ndtv

कैसे मिला IPL में मौक़ा

आकाश मधवाल को साल 2022 में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. इस दौरान उन्हें 20 लाख रुपये में ख़रीदा था, लेकिन पूरे सीज़न वो कोई भी मैच नहीं खेल पाये. इस साल वो फिर से रिटेन किए गए. इस साल भी उन्हें शुरूआती मैचों में मौक़ा नहीं मिल पाया, लेकिन जोफ्रा आर्चर के जगह टीम में खेलने का मौक़ा मिला था. 3 मई, 2023 को उन्होंने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ पहला आईपीएल मैच खेला था.

https://www.instagram.com/p/CspxjphN8dp/

आकाश कैसे बने ‘यॉर्कर किंग’?

आकाश मधवाल के कोच अवतार सिंह के मुताबिक़, आकाश की सटीक यॉर्कर का राज़ टेनिस बॉल क्रिकेट है. दरअसल, टेनिस बॉल क्रिकेट में ग़लतियों की गुंजाइश बहुत कम होती है. यॉर्कर और वैरिएशन का बहुत अधिक इस्तेमाल होता है. टेनिस बॉल क्रिकेट में गेंद के हल्के होने के कारण बल्लेबाज़ तक गेंद पहुंचते वक़्त गेंद की गति कम हो जाती है. इसलिए गेंदबाज़ और ज़ोर से गेंदबाज़ी करने की कोशिश करता है. इसके अलावा टेनिस बॉल से कंधे और शरीर से अधिक ताक़त लगाना पड़ता है. इससे गेंदबाज़ों को अतिरिक्त करने की आदत होती है. ऐसे में जब वो लेदर बॉल क्रिकेट में आते हैं तो आग लगा देते हैं और आकाश भी यही कर रहा है.

ये भी पढ़िए: Yashasvi Jaiswal Fees: जानिए कितनी है IPL के नए ‘रन मशीन’ यशस्वी जायसवाल की फ़ीस

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL 2024 Auction: जानिए नीलामी के बाद किस IPL टीम के पास कितने करोड़ बचे हैं?
मुंबई इंडियंस IPL चैंपियन नहीं बनी तो क्या हुआ, नीता अंबानी ने फिर भी कमा लिए 23,000 करोड़ रुपये
जानिए कौन हैं मोहस‍िन ख़ान जो बने LSG की जीत के हीरो, मोहम्मद शमी से है ख़ास रिश्ता
IPL से सबसे ज़्यादा पैसा कमा चुके हैं ये 10 खिलाड़ी, जानिए विराट कोहली किस नंबर पर हैं
IPL 2023: जानिए क्या होता है ‘डायमंड डक’ जिस नियम की वजह से आश्विन हुए आउट
Yashasvi Jaiswal Fees: जानिए कितनी है IPL के नए ‘रन मशीन’ यशस्वी जायसवाल की फ़ीस