जानिए कौन है ‘बेबी मलिंगा’, जिसे IPL में धोनी ने बना दिया है डेथ ओवर्स का ‘बादशाह’

Maahi

Who is Baby Malinga: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) अपने लीग मैचों के आख़िरी दौर में है. इसी के साथ टॉप 4 की जंग भी तेज़ हो गई है. ऐसे में आईपीएल की सभी टीमें एक दूसरे को हराने के लिए अपना खून पसीना बहा रही हैं. आईपीएल 2023 युवा क्रिकेटरों के लिए याद रखा जाएगा. इस साल कई युवा क्रिकेटर अपने शानदार प्रदर्शन से फ़ैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सुयश शर्मा, रिंकू सिंह, तुषार देशपांडे, जितेश शर्मा, माथीशा पथिराना (बेबी मलिंगा) समेत कई अनकैप्ड प्लेयर्स हैं,जो इंटरनेशनल क्रिकेट का खटखटाने को तैयार हैं.

ये भी पढ़िए: IPL 2023: क्या है LBW 3M रूल जिस पर हो रहा है विवाद, रोहित को Out देने के बाद इस पर छिड़ी है बहस

Cricket

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इन युवा खिलाडियों में सबसे आगे श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ माथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) हैं. IPL 2023 में CSK के लिए माथीशा सबसे बड़ी खोज साबित हुए हैं. वो इसीलिए भी सुर्ख़ियों में हैं क्योंकि उनका गेंदबाज़ी एक्शन द ग्रेट लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) से काफ़ी मिलता-जुलता है. इसी वजह से उन्हें ‘बेबी मलिंगा’ और ‘न्यू मलिंगा’ नामों से पुकारा जाता है.

Sportstar

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा तेज़ गेंदबाज़ माथीशा पथिराना इन दिनों IPL में अपनी गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ों में ख़ौफ़ पैदा कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने उन्हें डेथ ओवर्स (16-20 ओवर) का बादशाह बना दिया है. इस दौरान उन्होंने केवल 7.86 की शानदार औसत से रन दिए हैं और 12 विकेट झटके हैं.

mykhel

वायरल वीडियो ने बनाया मशहूर

बात साल 2017 की है. 17 वर्षीय माथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) श्रीलंका के कैंडी में अपने स्कूल के लिए मैच खेल रहे थे. इस मैच में हूबहू लसिथ मलिंगा के एक्शन में गेंदबाज़ी करने की वजह से वो रातोंरात मशहूर हो गए. इसी मैच को एक वीडियो महेंद्र सिंह धोनी तक पहुंचा और माथीशा पथिराना की ज़िंदगी बदल गई. पहले बिना डोमेस्टिक क्रिकेट खेले श्रीलंकाई टीम में खेले. फिर साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें नीलामी में 20 लाख रुपये में ख़रीद लिया.

Cricbouncer

श्रीलंका के लिए किया डेब्यू

श्रीलंका के लिए टी20 क्रिकेट खेल चुके माथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने 27 अगस्त, 2022 को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. हालांकि, वो अब तक केवल 1 टी20 मैच ही खेल पाए हैं. इसके बाद उन्होंने ‘अबू धाबी टी20 लीग’ में अपनी ज़बरदस्त गेंदबाज़ी से फ़ैंस को चौंकाया. अब माथीशा पथिराना IPL में अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपा रहे हैं.

Cricket

माथीशा पथिराना अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 10 मैचों में 15 विकेट झटक चुके हैं. वो इस साल सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में 9वें नंबर पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी की गाइडेंस में पथिराना अपनी कातिलाना यॉर्कर से बल्लेबाज़ों में ख़ौफ़ पैदा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर 1 मैच की कितनी फ़ीस लेते हैं IPL के नए सिक्सर किंग ‘रिंकू सिंह’

आपको ये भी पसंद आएगा
IPL 2023: इन 6 पॉइंट्स में जानिए अगर आज भी IPL का फ़ाइनल नहीं खेला गया तो, कौन बनेगा विजेता
जानिए कौन हैं मोहस‍िन ख़ान जो बने LSG की जीत के हीरो, मोहम्मद शमी से है ख़ास रिश्ता
IPL 2023: जानिए क्या होता है ‘डायमंड डक’ जिस नियम की वजह से आश्विन हुए आउट
IPL 2023: आईपीएल के वो ‘अनसोल्ड प्लेयर्स’ जो इस सीज़न अपने प्रदर्शन से मचा रहे हैं धमाल
IPL 2023: Impact Player ले लेकर DRS तक, IPL में इस बार देखने को मिलेंगे ये 5 नये नियम
जानिए कौन हैं संजीव गोयनका जिनके साथ मिलकर विराट कोहली ने की है बिज़नेस में पार्टनरशिप