जानिए आख़िर कौन हैं यश दयाल जिनके 1 ओवर में रिंकू सिंह ने लगाए थे 5 छक्के

Maahi

Who is Yash Dayal of Gujarat Titans: क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज़ के लिए 6 गेंदों पर 5 छक्के खाना किसी दुःस्वप्न से कम नहीं होता. 9 अप्रैल, 2023 को आईपीएल के 13वें मुक़ाबले में ‘गुजरात टाइटंस’ के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल (Yash Dayal) के साथ भी ऐसा ही हुआ था. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले गये इस रोमांचक मुक़ाबले में ‘कोलकाता नाईट राइडर्स’ ने ‘गुजरात टाइटंस’ को 3 विकेट से हरा दिया था. इस मैच के हीरो रिंकू सिंह रहे थे. रिंकू ने यश दयाल के आख़िरी ओवर में 5 छक्के समेत कुल 31 रन कूट डाले थे. इसके बाद से ही यश दयाल अपनी ख़राब गेंदबाज़ी के चलते सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोल हो रहे हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए आख़िर 1 मैच की कितनी फ़ीस लेते हैं IPL के नए सिक्सर किंग ‘रिंकू सिंह’

Rediff

गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल 5 छक्के खाने के बाद मैदान पर बेहद मायूस नज़र आये थे. इस दौरान टीम-मेट्स ही नहीं, बल्कि विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने भी यश का हौसला बढ़ाने का काम किया था. लेकिन यश का परिवार इससे बेहद आहात था. आख़िरी ओवर में बेटे के ख़िलाफ़ लगे 5 छक्कों के बाद यश दयाल की मां राधा दयाल बेसुध हो गई थीं. उन्होंने खाना-पीना तक छोड़ दिया था, लेकिन बड़ी मुश्किल के बाद उनकी हालत स्थिर हो पाई है.

Indiatoday

मैच के बाद रिंकू ने यश को भेजा था मैसेज

दरअसल, रिंकू सिंह और यश दयाल घरेलू क्रिकेट में यूपी की टीम से खेलते हैं. ये दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं, लेकिन आईपीएल में दोनों अलग-अलग टीमों से खेलते हैं. इंडिया टुडे से बातचीत में रिंकू सिंह ने कहा कि मैच के फ़ौरन बाद उन्होंने यश को मैसेज किया. मैसेज में रिंकू ने लिखा, ‘क्रिकेट में ऐसा होता रहता है. आपने पिछले साल गुजरात के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया था’.

Rediff

कौन हैं गेंदबाज़ यश दयाल

25 वर्षीय यश दयाल (Yash Dayal) यूपी के प्रयागराज के रहने वाले हैं. बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ यश ने साल 2018 में पहले List A Cricket फिर इसी साल First Class Cricket में डेब्यू किया था. घरेलु क्रिकेट में यूपी के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद साल 2022 के आईपीएल ऑक्शन में Gujarat Titans ने यश दयाल को उनके बेस प्राइस से 16 गुना अधिक 3.20 करोड़ रुपये में ख़रीद लिया था. गुजरात टाइटंस ने उन्हें साल 2023 के लिए भी इसी प्राइस में रिटेन किया था.

Jagran

यश दयाल (Yash Dayal) के लिए आईपीएल का पिछले सीज़न बेहद शानदार रहा था. साल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए 9 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 26.91 की शानदार औसत से 11 विकेट हासिल किये थे. यश के लिए ये सीज़न अब तक बेहद खराब जा रहा है. वो अब तक खेले गये 3 मैचों के 6 ओवरों में बिना कोई विकेट हासिल किए 95 रन लुटा चुके हैं.

Navbharattimes

यश और रिंकू में किसकी फ़ीस है ज़्यादा

यश दयाल (Yash Dayal) क्रिकेट में भले ही रिंकू सिंह के जूनियर हों, लेकिन आईपीएल में कमाई के मामले में वो रिंकू से कहीं आगे हैं. रिंकू सिंह की सीज़न फ़ीस जहां मात्र 55 लाख रुपये है. वहीं यश दयाल इस सीज़न 3.20 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे हैं. ऐसे में प्रति मैच फ़ीस के मामले में भी यश दयाल अपने विरोधी रिंकू सिंह से कहीं आगे हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए कौन हैं रिंकू सिंह के कोच, जिनको 5 छक्के जड़ने के बाद क्रिकेटर ने किया था कॉल

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए कैसे मिलता है भारतीय क्रिकेटरों को ‘जर्सी नंबर’, विराट-युवराज की जर्सी नंबर की कहानी है ख़ास
जानिए भारतीय बल्लेबाज़ों के पॉपुलर Signature शॉट के नाम, जिन्हें फ़ैंस भी करते हैं पसंद 
Virat Kohli Car Collections: विराट कोहली के शतक ही नहीं, Cars की लिस्ट भी है काफ़ी लंबी चौड़ी
KBC में क्रिकेट के इस सवाल ने उड़ा दिए थे कंटेस्टेंट के होश! ख़ुद को तुर्रम खां समझते हो तो जवाब दें
पहचान कौन? इस क्रिकेटर की पत्नी है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, 10 की उम्र से खेल रहे हैं क्रिकेट 
Virat Kohli ने गुरुग्राम में खोला अपना 7वां रेस्टोरेंट, इंडोर-आउटडोर बेहद शानदार है One8 Commune