लॉकडाउन में छूट मिलते ही भीड़ के ये 10 नज़ारे सिर्फ़ और सिर्फ़ यही बोल रहे हैं कि ‘हम नहीं सुधरेंगे’

Dhirendra Kumar

पूरे देश में लॉकडाउन लगाना कोई आसान काम नहीं होता है. अर्थव्यवस्था की हालत बहुत ख़राब हो जाती है और आख़िरकार दुकानें खोलनी पड़ती हैं, रेलवे और उड़ानें शुरू करनी पड़ती हैं.

हालांकि, इसका ये मतलब कतई नहीं होता कि सब-कुछ ठीक हो गया है और बाहर वायरस का नामों-निशान मिट गया है. लेकिन हम में से बहुत ये बात मानने को तैयार नहीं है. लॉकडाउन में ढील देने के साथ ही हमने Social Distancing के नियमों की कैसी धज्जियां उड़ाई हैं, नीचे दिए गए उदाहरण इसी बात के सुबूत हैं:

1. प्लेन के रुकते ही सबसे पहले उतरना है क्योंकि Social Distancing का आचार डाला जा चुका है 

2. ठेके खुलते ही शराब लेने के लिए लंबी लाइनों में खड़े मिले हज़ारों लोग      

 3. सब घर से ऐसे निकले कि सड़कों पर जगह कम पड़ गई

4. मुंबई में हज़ारों लोग टहलने के लिए निकले जबकि महाराष्ट्र में कोरोना पॉज़िटिव लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है

 5. लाइन या दूरी बनाए रखने के बारे में लोग शायद भूलने लगे हैं

6. लॉकडाउन में ढील के बाद हावड़ा बस स्टॉप पर बस पकड़ने को जुटे यात्री

Hindustan Times

7. राजस्थान में महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण समारोह में जुटी भीड़  

 8. TDP प्रमुख चंद्र बाबू नायडू का स्वागत करते वक़्त किसी को Social Distancing की याद भी नहीं आई

 9. इनको ‘कोरोना थीम’ पार्टी करनी है!

Tribune

10. सड़क पर Push-Ups लगा के इन बॉडी बिल्डर्स ने जिम बंद रखने के खिलाफ़ अपना विरोध जताया (उनकी नाराज़गी को समझा जा सकता है, फिर भी अभी ऐसे विरोध व्यक्त करना कहां तक उचित है).

क्या हम ‘महामारी’ को सही अर्थों में समझ नहीं पायें हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं