सोशल मीडिया साइट्स में सबसे कम पॉपुलर है वो, पर फिर भी आजकल अकसर जंग के मैदान में बदल जाने वाले ट्विटर की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है.
ट्विटर को एक सोशल मीडिया साइट की तरह नहीं पर इसे SMS Exchange Platform की तरह बनाया गया था. 21 मार्च 2006 में इसे इसी सोच के साथ स्थापित किया गया था कि दोस्त आपस में मेसेज भेजने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे. यही कारण था कि ट्विटर में 140 Characters की लिमिट रखी गई थी.
ट्विटर से जुड़े रोचक Facts –
1)
Twitter का मतलब है ‘चिड़ियों की चहचहाहट’. यानि कि बिना किसी क्रम के एक छोटा सा Information.
2)
Yahoo और Bing भी इससे पीछे हैं.
3)
ये नाम Basketball Player, Larry Bird के नाम पर पड़ा.
4)
कंपनी के CEO Jack Dorsey ने किया था पहला ट्वीट, ये तो Obvious सी बात है.
5)
1 मिलियन में कितने लाख होते हैं पता हैं? गूगलिया लो.
6)
बोले तो नो प्रोफ़िट.
7)
Whats App को ख़रीद लिए तो क्या Twitter भी ख़रीद लेंगे?
8)
आपके स्मार्टफ़ोन में Twitter है?
9)
अब वो असली हैं या नकली ये आप तय करें.
10)
तहज़ीब तो सोशल मीडिया में बस LinkedIn पर दिखाई देती है.
जो भी हो, ट्विटर पर अंग्रेज़ी से लेकर अच्छे-अच्छे शब्द, तो सीखने को मिल ही जाते हैं.